Site icon

Features Or Characteristics Of Marketing In Hindi

Features Or Characteristics Of Marketing In Hindi

Features Or Characteristics Of Marketing In Hindi

Hello दोस्तों ! Accounting Seekho में आपका स्वागत है। आज का हमारा article “Principles Of Marketing” के बारे में है और इस article में हम जानेंगे Features Or Characteristics Of Marketing  इसके अलावा Meaning And Definition Of Marketing और Elements Of Marketing के बारे में हम समझ चुके हैं, साथ ही और भी बहोत से article हमारी website पर available हैं, आप उन article को भी पढ़ सकते हैं। Marketing के Features के बारे में जानने से पहले पहले थोड़ा सा Marketing का मतलब समझ लेते हैं।

Meaning Of Marketing In Hindi –

Marketing एक ऐसा system होता है जिसमें सारी business activities involve होती हैं, कोई product बनाने से पहले उसके बारे में सोचना, उसकी planning करना, उसका मूल्य (price) क्या होगा? यह सारी चीजें decide करना, और उसे कैसे promote करना है? लोगों तक distribute कैसे करना है? यह सारी चीजें आती है। एक product किसी customer को sell कर देना सिर्फ यही marketing नहीं होती है बल्कि उससे customer satisfied भी होना चाहिए ताकि वह दोबारा order करे इसके लिए after sales service दी जाती है।

Features Or characteristics  of marketing –

Marketing की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं –

Customer focus –

Marketing की पहली विशेषता यह है की Marketing जो की जाती है वह पूरी की पूरी customer के लिए ही की जाती है कि customer चाहता क्या है? उसके need और उसकी wants क्या हैं? उसी के according किसी product को बनाया जाता है और उसकी price का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि वह उसे खरीद सके और उस product को इस्तेमाल कर सके। इस तरह market में जितनी भी activities की जाती हैं उसका motive जो होता है वह होता है ग्राहक की जरूरतों को पूरा करके उसको संतुष्ट करना।

It starts and end with consumer –

Marketing शुरू होती है कस्टमर की मांग अर्थात उसकी demand से कि वह किस तरह का product या service चाहता है? और marketing खत्म भी होती है उस product या service को उसके लिए available करा कर। उसको एक अच्छी quality की goods बनाकर उसको सही price पर और सही समय पर उसे deliver किया जाता है इस तरह यह Customer से ही शुरू होती है और Customer पर ही खत्म होती है।

Marketing guides businesses –

Marketing किसी business को guide करती है उसके goals उसके उद्देश्यों के बारे में बताती है कि जो finished goods हैं उससे customer satisfied हैं या नहीं, क्योंकि जब ग्राहक संतुष्ट होगा तभी वह उस product को दोबारा खरीदेगा। इस तरह customer की मांग को पूरा करने के लिए उनको वैसा ही product बनाना होगा। एक अच्छी क्वालिटी को maintain करके reasonable price ही तय की जाती है, तो इस तरह यह marketing  एक बिजनेस को guide करती है कि business  किस तरीके से आगे बढ़ सकता है।

Marketing is a continuous activity –

यह marketing एक continuous activity है अर्थात एक सतत प्रक्रिया है यह शुरू होती है product की planning करने, price रखने और उसे promote और distribute करने तक। इस तरह यह current customers और future customers को ध्यान में रखकर ही की जाती है। जो marketing करता है जो marketer होता है उसको लगातार environment को ध्यान रखना होता है उसे monitor करना होता है तभी वह अपने नए product को उस market में लोगों को सामने रख सकता है।

दोस्तों आज के इस article में इतना ही, उम्मीद करता हूँ आपको Features Or Characteristics Of Marketing In Hindi के बारे में समझ में आ गया होगा। अगर आप इसकी Meaning And Definition Of Marketing के बारे में भी जानना चाहते हैं तो आप इसके ऊपर click करके इसे भी समझ सकते हैं। अगर आपको कोई doubt है या कोई suggestion है तो आप मुझे नीचे comment करके भी बता सकते हैं।

 

अगर आप हमारी Website Accounting Seekho की Latest Update पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें। हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

Exit mobile version