Modern Techniques Of Communication In Hindi –

Hello दोस्तों ! Accounting Seekho में आपका स्वागत है। आज का हमारा article Modern Techniques Of Communication के बारे में है और इस article में हम जानेंगे कि आज की date में अगर कोई business किया जा रहा है और उसमे जो भी हम communication करते हैं (जो हम एक – दूसरे से बात करते हैं) या जो भी हम information एक – दूसरे के साथ share करते हैं या exchange करते हैं तो इसमें कौन – कौन सी modern techniques का इस्तेमाल किया जाता है, इन्हीं सारी चीज़ों के बारे में हम आज के इस article में समझेंगे, इससे पहले के article में हम अलग-अलग topics के बारे में समझ चुके हैं। आप उन article को भी पढ़ सकते हैं। आइये अब जानते हैं Modern Techniques Of Communication In Hindi के बारे में कि इसका क्या मतलब होता है –

Basic Introduction –

दोस्तों पहले किसी से बात करने के लिए letters का use किया जाता था, जिसमें काफी time लगता था पर आजकल अलग -अलग techniques और equipment आ गए हैं जिनके इस्तेमाल से communication को और आसान बना दिया गया है। ये communication को और effective बनाने में मदद करते हैं। आजकल हम बस एक रूम में ही बैठे -बैठे दुनिया के किसी भी कोने में बैठे इन्सान से बात कर सकते हैं।

तो इस तरह हम यह कह सकते हैं कि किसी से Communication करने के लिए अलग – अलग forms हैं या techniques हैं जिनके इस्तेमाल से हम किसी भी सन्देश को आसानी से दूसरे तक पहुंचा सकते हैं, तो आइए अब एक – एक करके इन्हें समझते हैं –

Internet –

Internet अंग्रेज़ी के दो शब्दों (International + Network) से मिल कर बना है या यूं कहें इसका short form है। Internet का इस्तेमाल करके आप किसी भी business के Accounts को easily manage कर सकते हैं, किसी और organization से collaborate कर सकते हैं। एक तरह से हम यह कह सकते हैं कि Internet information का एक store house है जहां से हम किसी भी तरह की information निकाल सकते हैं। हम इस internet के द्वारा देश – विदेश से वस्तुएं खरीद और बेच सकते हैं साथ ही अपने समय को भी बचा सकते हैं।

E-mail –

E-mail का full form “Electronic Mail” होता है, इसे हम short में e-mail कहते हैं। जिस तरह डाक द्वारा किसी letter को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जाता है उसी तरह computer द्वारा भी letter एक जगह से दूसरी जगह भेजे जा सकते हैं जिसके लिए हमें बस e-mail ID की ज़रूरत पड़ती है, इस तरह सबकी एक e-mail ID होती है या e-mail address होता है उसी पर आपको e- mail करना होता है। इसमें आप कुछ भी लिख कर इन्हें बताते हैं कोई भी information को share करते हैं या फिर आप इसमें कोई document भी attach कर सकते हैं। E-mail के द्वारा किसी भी message को एक जगह से दूसरी जगह बड़ी आसानी से और तेज़ी से भेजा जा सकता है।

Fax –

यह एक ऐसी मशीन होती है जो telephone से connected होती है और यह किसी भी तरह के visual materials ( जैसे – diagrams, illustration या फिर किसी document की copy ) को किसी दूसरे person को भेजने के लिए काफी useful होती है। इसमें किसी भी message को scanning process के through भेजा जा सकता है। फोटोस्टेट मशीन के द्वारा जिस तरह हमें किसी भी document की exact copy हमें प्राप्त होती है, same उसी तरह इस fax machine के द्वारा किसी भी document की copy को दूसरे person तक भेजा जा सकता है।

Video Conferencing –

Video Conferencing में सबसे पहले आपको Conferencing की meaning समझना बहोत ज़रूरी है। Conferencing एक तरह की कुछ लोगों की  gathering होती है या meeting होती है, जहां पर लोग किसी एक particular topic पर अपने – अपने views या point exchange करते हैं या अपनी बात रखते हैं, तो जब इसमें हम video को add कर देते हैं तो यह Video Conferencing हो जाती है और इसमें हम video call के through business से related बात चीत करते हैं अपने – अपने ideas को वहां सबके सामने share करते हैं।

इस तरह इस Video Conferencing Technology का इस्तेमाल करके business meetings रखी जाती हैं जिसमें सामने की तरफ एक monitor रखा जाता है या यूं कहें एक TV screen लगी होती है जिसमें सामने वाले person को camera और microphone के ज़रिए देखा भी जा सकता है और अच्छे से सुना भी जा सकता है।

Cellular Phones

Cellular Phones या जिसे हम Mobile Phone भी कहते हैं, यह भी एक बहोत ही important form of communication है। आजकल business में होने वाले transaction या information जो exchange किए जाते हैं वह इसी mobile phone के through ही आसानी से किए जाते हैं। इस मोबाइल फोन के द्वारा किसी भी person से किसी भी time जब चाहें तब हम बात कर सकते हैं और किसी भी तरह की information उस person तक पहुंचा सकते हैं, साथ ही मोबाइल फोन को भी आसानी से जहां चाहें वहां लेकर भी जा सकते हैं।

Computers –

Computers के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे, कोई भी business चाहे छोटा हो या बड़ा हर जगह पर कम्प्यूटर का ही इस्तेमाल किया जाता है। इस कम्प्यूटर में उस business में होने वाले transactions, information, files और data store किए जाते हैं, और ज़रूरत पड़ने पर हम उसे देख भी सकते हैं। आजकल Laptop का इस्तेमाल भी काफी बढ़ गया है, इसमें भी information या data store कर सकते हैं और इस Laptop को हम कहीं पर भी लेकर जा सकते हैं, जहां चाहें हम वहां इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोस्तों आज के इस article में इतना ही,उम्मीद करता हूँ आपको Modern Forms/Techniques Of Communication के  बारे में समझ में आ गया होगा। इसे Facebook या Whatsapp के through अपने दोस्तों को भी Share करें। अगर आपको कोई doubt है या कोई suggestion है तो आप मुझे नीचे comment करके भी बता सकते हैं।

अगर आप हमारी Website Accounting Seekho की Latest Update पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें। हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

Leave a Reply