Hello दोस्तों ! Accounting Seekho में आपका स्वागत है। आज का हमारा article Business Organisation के बारे में है और इस article में हम जानेंगे Objectives Of Business Organisation अर्थात् व्यावसायिक संगठन के क्या उद्देश्य होते हैं। इसके अलावा और भी बहोत से article हमारी website पर available हैं, आप उन article को भी पढ़ सकते हैं।
Objectives Of Business Organisation In Hindi –
हर एक business का जो main objective होता है वह होता है लोगों को service देना और उससे profit earn करना। इससे अलावा भी business के और बहोत से objective होते हैं, जिन्हें हम यहां 5 points में divide करते हैं
Economic Objective –
Economic Objective के अंदर हमारे कई points आ जाते हैं सबसे पहले हम Economic Objective की meaning जानते हैं कि इसका क्या मतलब होता है। इसका मतलब यह है की जब भी कोई बिज़नेस शुरू किया जाता है तो उस बिज़नेस को शुरू करने का मकसद जो होता है वो होता है लाभ (profit) कमाना यानी की बिज़नेस का primary या ये भी कह सकते हैं कि main objective होता है उससे profit earn करना। इसके अलावा बाकी के जो भी होते है वो profit को ध्यान में रखकर ही किए जाते हैं। अब इसमें हमारे जो भी point हैं वो नीचे दिए गए हैं।
Profit Motive –
अब कोई भी इंसान बिज़नेस इसीलिए शुरू करता है ताकि वह profit कमा सके और अगर बिज़नेस को long term के लिए survive करना है तो उसके लिए profit कमाना बहुत जरूरी हो जाता है तभी वह बिज़नेस बिना किसी रुकावट के चल सकता है। अगर किसी बिज़नेस में लगातार profit हो रहा है तो उस बिज़नेस में जल्दी कोई problem भी नहीं आती हैं, अगर आती भी हैं तो जल्दी ही solve हो जाती हैं।
Creation Of Customers –
जब आप ज्यादा से ज्यादा customer बनाएंगे तो आपके बिज़नेस की growth भी तेजी से होगी क्योंकि वो बार बार आपके products को खरीदेंगे जिससे आपको profit भी ज्यादा होगा। Customer भी तभी बनेंगे जब आप अपने product का price यानी उसकी कीमत reasonable रखेंगे उन्हें quality products देंगे तभी वे customer आपके product को खरीदेंगे और इसके साथ ही वह दूसरों को भी suggest करेंगे।
Regular Innovation –
इसका मतलब यह है कि अपने products में improvement लाना कई बार ऐसा भी हो सकता है की आप जो goods sell कर रहे हैं उससे ग्राहक (customer) सन्तुष्ट (satisfied) नहीं है या फ़िर आपके जो कस्टमर है वो किसी और के product को ज्यादा पसंद कर रहे हैं उसे खरीद रहे हैं तो आपको भी अपने products में innovation लानी होगी। आपके बिज़नेस करने का तरीका कैसा है? उसे बदलना, अपने production के तरीके को बदलना, जिससे वह जल्दी जल्दी product बना सकें और उसे बेच सकें।
Best Possible Use Of Resources –
जैसा कि हम सभी जानते हैं किसी भी बिज़नेस को अच्छे तरीके से चलाने के लिये हमें ज़्यादा पूँजी (capital) की जरूरत पड़ती है। अब यह जो पूँजी होती है इसी से बिज़नेस के लिए machine और raw materials purchase किए जाते हैं। इस तरह business activities में बहुत सारे resources की जरूरत पड़ती है। जैसे Men, Material, Money And Machine तो यह जो resources होते है इनका बिज़नेस को बहुत ही अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए और जहाँ तक possible हो सके raw materials के wastage को कम से कम करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा profit earn किया जा सके।
Social Objective –
Social Objective का मतलब यह है कि हमारा बिज़नेस जो होता है वो society का ही एक part है, business और society interdependent हैं यह एक दूसरे पर निर्भर करते हैं। Society की जो wants होती है बिज़नेस इसे पूरा करता है। जो भी बिज़नेस है वो society की जरूरतों को पूरा करके ही grow कर सकता इस तरह बिज़नेस को सिर्फ अपने profit के बारे में ही नहीं सोचना चाहिए इसके कुछ social objective भी होते हैं जिन्हें पूरा करना चाहिए तो अब ये social objective क्या होते हैं कौन कौन से होते हैं ये ये नीचे दिए गए हैं –
Providing good quality products –
Profit कमाना तो बिज़नेस का motive होता ही है पर सिर्फ और सिर्फ profit कमाना ही नहीं, जो society है जहाँ पर आप अपना बिज़नेस कर रहे हैं आपको उन्हें लेकर भी चलना होता है न की उन्हें खराब product देकर। अगर आप अपने customer को खराब product देंगे तो आप उससे एक बार तो profit कमा लेंगे पर आपका जो बिज़नेस है वह grow नहीं होगा वो आगे नहीं बढ़ पाएगा तो इसलिए जहाँ आप रहते हैं जहाँ पर बिज़नेस करते हैं तो जो आपके customer है उन्हें अच्छी quality की goods provide करना यह आपका social objective है।p
Fair trade practices –
अच्छी quality की goods बनाना तो business organisation का objective होता ही है पर साथ ही साथ यह नहीं कि उसमें मिलावट करना और उसे उसी rate या price पर ही बेचना, बिज़नेस को इस तरीके की चीजें नहीं करनी चाहिए goods को सही समय पर सही कीमत पर available करानी चाहिये मिलावटी goods देने से ग्राहकों को चोट पहुंचती है उनके साथ अगर आप धोखाधड़ी करेंगे cheating करेंगे तो वो आपकी goods को purchase नहीं करेंगे इस तरह जो भी आप goods उन्हें देते हैं उसमें कोई बेईमानी नहीं होनी चाहिए।
Human Objective –
Human Objective में वो Objective आते हैं जो आपके employees हैं जो आपके लिए काम कर रहे हैं उन्हें अच्छा environment provide करना उनके बारे में सोचना या उनका ध्यान रखना। इस तरह उनके लिए हमारा क्या objective है, इसे देखते हैं –
Employee well being –
हमारे बिज़नेस में जो काम करने वाले employees है उन्हें अलग अलग सुविधाएं देना, साथ ही उन्हें incentive pay करना, जैसे – medical facilities देना, housing facilities देना, provident fund देना, इन सारी चीजों से जब वह सन्तुष्ट होंगे तो अपने काम को और अच्छे से करेंगे।
Employees Satisfaction –
अगर कोई employee आपके बिज़नेस से related कोई Suggestions देते हैं तो उन्हें भी सुनना चाहिए उनसे भी Products के बारे में राय लेनी चाहिए कि वो उस product के बारे में क्या कहते हैं? क्या सोचते हैं? इस तरह उनको कोई mental stress नहीं देना चाहिए क्योंकि जब वे satisfied होंगे तो वे अच्छे से काम भी करेंगे।
National Objective –
जो भी business organisation है वह country के support से ही survive करते हैं तो इनको अपनी country की growth के बारे में जरूर सोचना चाहिए और उनके development के बारे में जरूर सोचना चाहिए इस तरह जिस भी country में आप बिज़नेस कर रहे हैं उस country के लिए भी आपके कुछ objective होने चाहिए तो इसमें जो objective आते हैं वो निम्नलिखित हैं –
Creation Of Employment –
आपके बिज़नेस की help से लोगों को रोजगार भी मिलना चाहिये तो इस तरह आपका यह उद्देश्य होना चाहिए कि आप लोगों के लिए रोज़गार के अवसर प्रदान करें अपने बिज़नेस को और बड़ा करें, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को उसमें जोड़ पायें और उन लोगों को रोजगार मिल सके।
Development Of Backward Areas –
हमारे देश में जो पिछड़े वर्ग है जहाँ पर कोई business या industries नहीं हैं तो वहाँ पर भी हमें industries install करनी चाहिए ताकि वहाँ के जो लोग हैं उन्हें भी रोजगार मिल सके वे काम करके अपनी जरूरतें पूरी कर सकें, तो इस तरह जब ऐसे backward areas में नयी नयी कम्पनियां खुलेंगी तो वहाँ के लोगों को job मिलेगी और उनका भी रहन सहन उनकी lifestyle बेहतर बनेगी।
दोस्तों आज के इस article में इतना ही, उम्मीद करता हूँ आपको व्यावसायिक संगठन के क्या उद्देश्य होते हैं? (Objectives Of Business Organisation) इसके बारे में समझ में आ गया होगा। अगर आप Business Organisation की Meaning, Definition And Characteristics के बारे में भी जानना चाहते हैं तो आप इसके ऊपर click करके इसे भी समझ सकते हैं। अगर आपको कोई doubt है या कोई suggestion है तो आप मुझे नीचे comment करके भी बता सकते हैं।
अगर आप हमारी Website Accounting Seekho की Latest Update पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें। हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।