दोस्तों जो Human activities होती हैं मतलब कोई भी इंसान या कोई person यानी हम आप जो काम करते हैं उसे Human activities का नाम दिया गया अब दोस्तों ये जो Activities होती हैं या कुछ करने के लिए जो हम human being activities करते हैं काम करते हैं, इनको दो categories में बांटा गया है या हम अपनी activities को दो तरीकों से करते हैं, जो निम्नलिखित हैं –
Economic Activity
Non economic Activity
Meaning Of Economic Activity –
इसका मतलब यह है की पैसा कमाने के लिए जो भी activities perform की जाती हैं वो Economic Activity कहलाती हैं। इस तरह हमें जो कुछ भी चाहिए हमें उसे पाने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है अगर हम कुछ काम करके कोई business करके पैसा कमाते हैं और अपनी पसंद की चीजें खरीदते हैं तो यह Economic Activity कहलाती है। क्योंकि हम जो business कर रहे हैं ये पैसा कमाने के मकसद से ही कर रहे हैं।
इसे हम short में एक definition के द्वारा समझते हैं –
Definition Of Economic Activity –
“Economic activity is any human activity that is carried out in return for money or the value of money.”
“Any human activity which is perform in exchanging for money is known as Economic Activity.”
इस तरह दोस्तों Economic Activity में income generate करना ही main motive होता है। इसमें rules regulations को follow करके ही income generate किया जाता है, कोई भी illegal activities वो economic activities में नहीं आयेंगी। अब income को generate करने के लिए हम कौन कौन सी activities करते हैं इसके कुछ examples नीचे दिए गए हैं –
Shopkeeper selling goods in his shop.
कोई दुकानदार है जिसकी खुद की कोई दुकान है और वह सामान बेच रहा है, तो वह इसीलिए बेच रहा है की वो उससे income generate करेगा और अपनी बाकी की ज़रूरतें पूरी करेगा।
Former producing grains for selling.
कोई किसान अपने खेत में अनाज उगाता है और वह उसे बेचता है इसलिए ताकि उसे पैसे मिल सकें, यह भी उसकी एक economic activity है।
Teacher teaching students in a school.
कोई School teacher किसी school में बच्चों को पढ़ाता है ताकि उसे वहाँ पर salary मिल सके तो यह भी economic activity है।
आइए अब जानते हैं कि Non- economic activities क्या होती हैं?
Meaning Of Non Economic Activity –
इसका मतलब यह है की ऐसी activity जो पैसा कमाने के मकसद से नहीं की जाती हैं, जहाँ पर किसी के काम करने का मुख्य उद्देश्य लाभ (profit) कमाना नहीं होता है वो बिना किसी benefit के self-satisfaction के लिए काम करते हैं, उन्हें वह काम करना अच्छा लगता है, तो उसे हम Non Economic Activities कहते हैं।
Definition Of Non Economic Activity –
“A activity which are not concerned with creation of money or wealth are known as non economic activity.”
“Any act that have no monetary motive and are performed with feeling of love, sympathy, humanity etc. are known as Non economic activity.”
किसी के लिए प्यार दिखाना या लोगों के भले के लिए लोगों की खुशी के लिए कुछ काम करना ताकि वो करने से हमें भी खुशी मिले। यह Non Economic Activity कहलाती है। इसके कुछ उदाहरण नीचे दिए हुए हैं –
Mother cooking food for family members.
एक माँ अपने घर के लोगों के लिए खाना बनाती है बिना किसी profit motive के। वह अपनी खुशी से खाना बनाती है। इसमें उसके emotion जुड़े होते हैं। यह Non Economic Activity है।
A person working in his own garden.
कोई एक आदमी है, जिसका खुद का एक बगीचा हैं उसमें वह कुछ काम कर रहा है कुछ plants लगा रहा है या कुछ flowers लगा रहा है, या कुछ भी वो activities वहाँ पर कर रहा है, वह अपनी खुशी के लिए खाली समय में कुछ काम वहाँ पर करता है तो यहाँ भी Non Economic Activity होगी।
दोस्तों आज के इस article में इतना ही, उम्मीद करता हूँ आपको Economic Activities And Non Economic Activities के बारे में समझ में आ गया होगा। अगर आप Business Organisation की Meaning, Definition And Characteristics या इसके Objectives के बारे में भी जानना चाहते हैं तो आप इसके ऊपर click करके इसे भी समझ सकते हैं। अगर आपको कोई doubt है या कोई suggestion है तो आप मुझे नीचे comment करके भी बता सकते हैं।
अगर आप हमारी Website Accounting Seekho की Latest Update पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें। हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।