Hello दोस्तों ! Accounting Seekho में आपका स्वागत है। आज के इस article में हम जानेंगे Outstanding Expense और Prepaid Expense के बारे में कि Outstanding Expense क्या होते हैं? Prepaid Expense किसे कहते हैं? इन दोनों Expenses के बारे में जानना बहोत ज़रूरी है जिसे आप आसानी से इस article में समझ सकते हैं –What is Outstanding and Prepaid Expenses in Hindi.
Outstanding Expense (अदत्त व्यय) –
ऐसे expense जो due हो चुके हैं अर्थात हमें देना है लेकिन अभी तक उसको pay नहीं किये हैं यानी उसके पैसे देने अभी बाकी हैं इसे Outstanding Expense (अदत्त व्यय) कहते हैं। किसी की service हम लेते जा रहे हैं पर उसका payment हम आगे करेंगे यानी future में देने वाले हैं या फिर payment की कोई date fixed किये हुए हैं। इस प्रकार ऐसा expense जो current year में unpaid हो गया हो तो वह Outstanding Expense होता है। जैसे office के telephone का bill आ गया है पर अभी तक हम उसे pay नहीं किये हैं, तो यह हमारी Liability होती हैं। इसे हम Profit And Loss A/c की Debit Side और Balance Sheet की Liabilities Side show करते हैं।
“An Expense which is due but has not been paid known as Outstanding Expense.”
Prepaid Expense (पूर्वदत्त व्यय) –
जब हम किसी goods या services को लेने से पहले ही उसके पैसे पहले से pay कर देते हैं या advance में दे देते हैं या ऐसे expense जो next year के होते हैं पर उनका payment हम current year में कर देते हैं, इसे हम Prepaid Expense कहते हैं। जैसे कोई rent हमें 12 महीने का pay करना था और हमने 13 महीने का pay कर दिया तो ये 12 महीने का तो इस current accounting period का हो जाएगा और अगले 1 महीने का rent हमारा अगले accounting period में आएगा। यह Assets होते हैं इसे हम Profit And Loss A/c की Debit Side और Balance Sheet की Assets Side show करते हैं।
“An Expense which is paid in advance known as Prepaid Expense.”
दोस्तों आज के इस article में इतना ही उम्मीद करता हूँ आप What is Outstanding and Prepaid Expenses in Hindi के बारे में जान गए होंगे। इस article की जानकारी अपने दोस्तों को भी ज़रूर दें, साथ ही Social Media पर भी ज़रूर Share करें।
अगर आप हमारी Website Accounting Seekho की Latest Update पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें। हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
What Is Expense In Hindi? – व्यय किसे कहते हैं?
What is Direct and Indirect Expenses in Hindi? प्रत्यक्ष व्यय और अप्रत्यक्ष व्यय क्या हैं –