Site icon Accounting Seekho

What Is Expense In Hindi? – व्यय किसे कहते हैं?

Hello दोस्तों ! Accounting Seekho में आपका स्वागत है। आज के इस article में हम जानेंगे Expenses के बारे में कि Expense Kise Kahte Hain, Accounting में Expense का क्या मतलब होता है? Normally तो हम यही समझते हैं कि जब हम कोई चीज़ खरीदते हैं और उसके बदले में पैसे देते हैं या खर्च करते हैं, वही Expense होता है। पर जब हम बात करते हैं Accounting की, कि Accounting में Expense Kya Hota Hai तो वो थोड़ा सा different है और बहोत आसान भी है, जिसे हम आज के इस article में आसानी से समझ सकते हैं।

What Is Expense In Hindi (व्यय किसे कहते हैं?)

Expense का सीधा मतलब यह है कि जब भी हम किसी भी चीज़ या product को बनाते हैं तो ऐसा नहीं है कि वह अपने आप ही बन जाती है। उसको बनाने में भी बहोत से खर्चे होते हैं और फिर जब वह product बन जाता है तो फिर उसे sell करने के लिए भी बहोत से खर्चे किये जाते हैं, तो ये सारे खर्चे जो किसी product को बनाने से लेकर उसे बेचने तक होते हैं ये सब Expenses कहलाते हैं। ये सारे expenses ही होते हैं जो product को sell करने और profit earn करने के लिए किए जाते हैं, और ज़रूरी नहीं है कि ये खर्चे सिर्फ product को बनाने में ही हों, किसी service को देने में जो खर्चे होते हैं वो भी expenses में ही आते हैं। ये expenses business को operate करने के लिए भी किये जाते हैं।

इस तरह हम यह कह सकते हैं कि Revenue generate करने के लिए जो खर्चे किये जाते हैं वो सब Expenses में आते हैं।

 

दोस्तों आज के इस article में इतना ही उम्मीद करता हूँ आप Expense के बारे में जान गए होंगे कि Accounting में Expenses Kya Hote Hain

तो इस article की जानकारी अपने दोस्तों को भी ज़रूर दें, साथ ही Social Media पर भी ज़रूर Share करें।

अगर आप हमारी Website Accounting Seekho की Latest Update पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें। हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

What Is Depreciation In Hindi? – ह्रास किसे कहते हैं?

What is Ledger in Hindi? – खाताबही क्या है?

Exit mobile version