Site icon

What Is Profit and Loss Account In Hindi ? लाभ-हानि खाता ?

What Is Profit and Loss Account In Hindi

Hello दोस्तों ! Accounting Seekho में आपका स्वागत है। आज के इस article में हम जानेंगे की Accounting में लाभहानि खाता (Profit and Loss Account) क्या होता है? (What Is Profit and Loss Account In Hindi), यह भी समझेंगे कि इसे कैसे बनाया जाता है? इसे बनाते वक़्त हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। इसके अलावा अलग-अलग topic से related बहोत से article पहले से ही हमारी website पर हैं, आप चाहें तो उन्हें भी पढ़ कर अच्छे से समझ सकते हैं, तो आइये सबसे पहले जानते हैं Profit And Loss Account Meaning In Hindi के बारे में।

लाभहानि खाते का अर्थ – Meaning Of Profit And Loss Account –

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोई भी business हो, जो business करने वाला व्यक्ति है उसका मुख्य उद्देश्य profit कमाना ही होता है, और इसके लिए उसे यह जानना बहोत ज़रूरी है कि business में profit हो रहा है या फिर loss, कहीं ऐसा तो नहीं है कि वह व्यक्ति business में पैसा लगाता जा रहा है और उसे लगातार loss होता जा रहा है और उसे इसके बारे में पता ही नही है। अब इसी profit या loss को जानने के लिए and Loss Account” बनाया जाता है।

लाभहानि खाता क्या है? What Is Profit And Loss Account –

Financial Year के end में (जो एक साल का होता है) जब व्यक्ति Final Account बनाता है तो वह सबसे पहले Trading Account (व्यापार खाता) बनाता है और इस Trading Account से जो Gross Profit या Gross Loss निकल कर आता है तो इसे आगे Profit and Loss Account (लाभ-हानि खाता) में ले जाया जाता है।

Profit and Loss Account में सभी Indirect Expenses (अप्रत्यक्ष व्ययों) को Gross Profit में से less किया जाता है और सभी Indirect Income (अप्रत्यक्ष आय) को Gross Profit में जोड़ा जाता है और Net Profit (शुद्ध लाभ) या Net Loss (शुद्ध हानि) का पता लगाया जाता है। Profit and Loss Account के Debit side उन सारे expenses (खर्चों) को लिखा जाता है जो goods के क्रय-विक्रय से सम्बंधित नहीं होते हैं।

लाभहानि खाता तैयार करना – Preparation Of Profit And Loss Account –

Profit and Loss Account की शुरुआत Trading Account (व्यापार खाता) में आये हुए Gross Profit या Gross Loss की amount को brought down करने से होती है। वो सारे expenses and losses जो Trading Account में Debit नहीं किये गए हैं उन्हें अब Profit and Loss Account में Debit किया जाता है। इन Expenses में Administration Expenses, Selling Expenses और Distribution Expenses include होते हैं और ये Indirect Expenses’ कहलाते हैं।

इस प्रकार हम यह कह सकते हैं कि एक businessman को अपने business को अच्छे से चलाने के लिए बहोत सारे खर्चे करने पड़ते हैं जो कि Trading Account में show नहीं किये जाते हैं इसलिए businessman यह जानना चाहता है कि एक Accounting Period में उसे कितना Net Profit या Net Loss हुआ इसके लिए सारे Expenses और Incomes को show करने के बाद दोनों sides का total किया जाता है।

अब अगर Profit and Loss Account का Credit Side Debit Side से ज़्यादा होता है तो difference को Net Profit कहा जाता है। और दूसरी तरफ अगर Debit Side Credit Side से ज़्यादा है तो इस difference को Net Loss कहते हैं। Net Profit को Capital में जोड़ा जाता है जबकि Net Loss जो आता है उसे Capital से Less या घटाया जाता है। तो इसलिए Profit and Loss Account prepare किया जाता है।

दोस्तों आज के इस article में इतना ही,उम्मीद करता हूँ आपको यह article पसन्द आया होगा। अब आप समझ गए होंगे कि लाभहानि खाता अर्थात Profit And Loss Account In Hindi किसे कहते हैं? तो इसे Facebook या Whatsapp के through अपने दोस्तों को भी Share करें। अगर आप Financial Statements In Hindi या फिर Trading Account In Hindi के बारे में भी जानना चाहते हैं तो इस पर Click करके आप इसके बारे में भी अच्छे से समझ सकते हैं।

अगर आप हमारी Website Accounting Seekho की Latest Update पाना चाहते हैं या ऐसे ही और helpful article पढ़ना चाहते हैं तो हमें ज़रूर follow करें। इसके लिए आप हमारे Facebook Page को Like कर सकते हैं ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें और Comment Box में ज़रूर बताएं कि यह post आपको कैसी लगी? हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

 

Exit mobile version