Objectives of Accounting in Hindi? (एकाउण्टिंग के उद्देश्य ) –

Objectives of Accounting by Accounting Seekho.
Objectives of Accounting in Hindi – (एकाउण्टिंग के उद्देश्य )

Accounting के उद्देश्य (Objectives) को हम नीचे दिए हुए Points के ज़रिये अच्छे से समझ सकते हैं – Objectives of Accounting in Hindi

Objectives of Accounting by Accounting Seekho.

1- To keep systematic records of business transactions

 Accounting का main Objectives ही यही होता है कि business के सारे transactions को rules के according एक systematic way में record किये जायें। Transactions का complete record रखने से business में Error और Fraud होने की possibilities से बचा जा सकता है, इसलिए business के सारे transactions पहले ‘Journal’ या फिर ‘Subsidiary Books’ में record किये जाते हैं, और फिर उसके बाद ‘Ledger’ में उसकी posting की जाती है, इस तरह से business के सारे transactions का एक systematic record रखा जाता है।

2- To calculate Profit or Loss –

Accounting करने का दूसरा Objectives यह होता है कि किसी एक particular period में एक business को कितना Profit हुआ है या फिर कितना Loss हुआ है इसका पता चल सके। इसकी calculation करने के लिए ‘Trading and Profit & Loss Account’ prepare किये जाते हैं, इसमें business के सभी items record किये जाते हैं चाहे वह Purchase से related हों, Sales से, Expenses से, या फिर Revenues (Incomes) से, ये सभी इस ‘Trading and Profit & Loss Account’ में record किये जाते हैं।

3- To determine the financial position of the business –

किसी भी businessman के लिए उसके business का सिर्फ Profit या Loss का पता लगा लेना ही काफी नही होता है। उसे अपने business की financial health के बारे में भी जानना बहोत ज़रूरी होता है, और इसके लिए जब Profit & Loss Account prepare कर लिए जाते हैं तो उसके बाद एक statement prepare किया जाता है जिसे ‘Balance Sheet’ कहते हैं, इसमें एक side business की Assets और उसकी values को show करते हैं और दूसरी side Liabilities और उसकी Capital को show किया जाता है, यह Balance Sheet उस business की financial position को show करती है।

4- To provide information to various parties/Users –

Accounting का एक और objective होता है ज़रूरत पड़ने पर अलग-अलग parties या फिर users को information provide करना। for example- owners, investors, banks, government authorities etc. जैसे किसी owner को अपने business के लिए loan की ज़रूरत है तो जब वह loan लेने bank जाएगा तो bank उसके business की financial position, उसकी incomes और उसकी liabilities को check करेगा कि वह loan को interest के साथ वापस return कर पाएगा या नहीं, तो Accounting के through ही इन सब चीजों की जानकारी हो पाती है।

5- To protect business assets –

जब year के end में हम Balance Sheet prepare करते हैं तो उसे prepare करने से हमें business की assets का record पता चलता है, तो उसे भी control किया जा सकता है। Assets को अपने पास रखना बहोत ज़रूरी है। इसलिए assets को properly maintain करना, उसके record रखना और उसे protect करना भी Accounting का objective होता है।

6- To prevent and detect errors and frauds –

किसी भी business की accounting करने का एक objective यह भी होता ही कि errors और उसमें होने वाले frauds का पता चल सके और उसे easily रोका जा सके, क्योंकि गलतियाँ तो सभी से हो सकती हैं यह एक human nature है।

7- To assist the management –

Accounting का एक और important और last objective यह है कि financial data को classify और summarize करने के बाद उसकी अलग-अलग report management को provide की जाती है जिसके base पर business के operations को effectively handle करते हैं और quick and important decisions भी ले पाते हैं।

 

अगर आप Accounting की Meaning और Definition समझना चाहते है तो यहाँ Click करें 

Click Here to Follow Us On Facebook

 

Be the first to comment

Leave a Reply