Need and Importance of Accounting in Hindi- एकाउण्टिंग की आवश्यकता?
Need of Accounting – एकाउण्टिंग की आवश्यकता –
आइये Accounting के बारे में और भी जानते हैं कि हमें Accounting की ज़रूरत (Need) क्यों पड़ती है? हम Accounts क्यों prepare करते हैं? यह एक business के लिए क्यों ज़रूरी है? (Need and Importance of Accounting in Hindi)
इसका सीधा सा मतलब यह होता है कि कोई भी person जो अपना कोई नया business शुरू करता है,तो वह उसमें बहोत पैसे लगाता है, अब question यह आता है कि वह पैसे क्यों लगाता है? उसका क्या purpose होता है? इसका जवाब यह है कि कोई भी person अपने किसी business में पैसा इसलिए लगाता है ताकि आगे चलकर वह उससे profit earn कर सके, और वह अपनी ज़रूरतें पूरी कर सके।
अब अगर वह अपने business में यह पैसा लगा रहा है तो ज़ाहिर सी बात है वह यह ज़रूर जानना चाहेगा कि उसका business कैसा चल रहा है? वह profit कमा रहा है या नहीं? कहीं ऐसा तो नहीं है कि वह पैसा लगाता जा रहा है और business में loss होता जा रहा है, और उसे इसके बारे में पता भी नही है, इसलिए किसी भी business के लिए Accounting की आवश्यकता पड़ती है।
Importance of Accounting – एकाउण्टिंग का महत्व –
Accounting किसी भी business को अच्छे तरीके से चलाने में बहोत ही important role play करती है। यह business की income और expenditure को track करने में help करती है, यानि इससे business के owner को यह पता चलता है कि business में कितनी income हो रही है? कितने expenses हो रहे हैं?
Accounting के through Management को, Investors को Financial Information provide की जाती है, जिसके base पर business के important decisions लिए जाते हैं। किसी भी business को चलाने के लिए उसकी Management Team को ज़रूरत पड़ती है data की, records की, तरह-तरह की reports की, उनका Analysis करने की, इसके अलावा और भी बहोत सी information की ज़रूरत पड़ती है। जैसे– उसकी Assets कितनी हैं? Liabilities क्या-क्या हैं? कितना Profit earn कर रहे हैं? कितना Loss हो रहा है? तो इस तरह business की इन सारी activities को जानने के लिए Accounting बहोत ही Important है।
आपने देखा ही होगा कि कुछ छोटे छोटे दुकानदार या व्यापारी जो उतने पढ़े-लिखे नहीं होते हैं, उन्हें उतनी जानकारी नहीं होती है, तो वो अपनी एक diary में सब कुछ maintain करके रखते हैं, वो भी उनकी अपनी तरह से accounting ही है, तो accounts maintain करना ही पड़ेगा किसी भी business के अन्दर उसे smoothly run करने के लिए, नहीं तो फिर owner कभी भी quick decision नही ले पाएगा कि उसके business में total purchase कितनी हुई है? कितनी sale की गई है? कितना stock अभी बचा हुआ है? यह सब उसे proper accounting maintain करने से ही पता चलेगा, इसलिए किसी भी business के लिए Accounting बहोत ही importance है।
अगर आप Accounting की Meaning और Definition समझना चाहते है तो यहाँ Click करें
अगर आप Accounting की Objectives को समझना चाहते हैं तो यहाँ Click करें