Meaning of Management (प्रबन्ध का अर्थ) –
Management English world है इसका हिन्दी में अर्थ ‘प्रबन्ध’ या ‘प्रबन्धन’ होता है, यह एक Art है जिसके through business के goals को पूरा करने के लिए काम को efficiently किया जाता है। किसी भी business या organization के लिए चाहे वह छोटा हो या बड़ा काम time पर पूरा होना ज़रूरी होता है। Resources का कैसे इस्तेमाल करना है? अलग-अलग levels पर काम को कैसे करना है? किस direction में करना है? क्या करना है ताकि results अच्छा मिले, ये सारे काम Management का ही हिस्सा हैं। ‘प्रबन्ध’ कला और विज्ञान दोनों है और यह निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विभिन्न मानवीय प्रयासों से सम्बन्ध रखता है। इस प्रकार ‘प्रबन्ध’ सर्वाधिक महत्वपूर्ण मानवीय क्रियाओं में से एक है, business शुरू करने के बाद व्यवसायी के सामने महत्वपूर्ण समस्या ‘प्रबन्ध’ की आती है। प्रबन्ध वह जीवनदायिनी शक्ति है जो किसी व्यवसाय को संचालित करती है और उसकी सफलता और असफलता के लिए उत्तरदायी होती है। इस प्रकार Management एक ongoing process है जो business ले चलती रहती है।
Definition of Management (प्रबन्ध की परिभाषा) –
कुछ विद्वानों द्वारा प्रबन्ध की विभिन्न परिभाषाएं दी गयी हैं जिसमें से प्रमुख निम्नलिखित हैं –
According to Henri Fayol – “Management is to forecast, to plan, to organise, to command, to co-ordinate and control activities of others.”
According to F. W. Taylor – “Management is an art of knowing that is to be done and seeing that it is done in the best possible manner.”
हेनरी फेयोल के शब्दों में – “प्रबन्ध से आशय पूर्वानुमान लगाना व योजना बनाना, संगठन करना, निर्देशन करना, समन्वय तथा नियन्त्रण करना है।“
किम्बाल एवं किम्बाल के अनुसार – “व्यापक रूप में प्रबन्ध उस कला को कहते हैं जिसके द्वारा किसी व्यापार में मनुष्यों और माल को नियन्त्रित करने के लिए आर्थिक सिद्धान्तों को व्यवहार में लाया जाता है।“
इस प्रकार हम यह कह सकते हैं कि किसी भी संगठन के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए मानवीय एवं भौतिक साधनों का सर्वोत्तम उपयोग ही ‘प्रबन्ध’ है।
उपरोक्त परिभाषा से यह स्पष्ट है कि Management एक process है जिसमें Planning (नियोजन), Organization (संगठन), Motivation (प्रेरणा), Direction (निर्देशन), Control (नियन्त्रण) और Co-Ordination (समन्वय) आदि आते हैं।
Characteristics of Management (प्रबन्ध की विशेषताएँ) –
प्रबन्ध किसी भी business organization के लिए बहोत ज़रूरी है, इसकी विशेषताएँ निम्नलिखित हैं –
1- Management is a Process (प्रबन्ध एक प्रक्रिया है) –
Management की पहली विशेषता यह है कि यह एक प्रक्रिया है जो हमेशा चलती रहती है। यह तब तक चलती रहती है जब तक कि Management के जो objectives हैं वो पूरे नहीं हो जाते। इसके अन्तर्गत प्रबंधकों को अलग-अलग कार्य करने पड़ते हैं। जैसे- Planning, Organization, Direction और Control आदि।
2- Management is a Human Activity (प्रबन्ध एक मानवीय क्रिया है) –
प्रबन्ध एक मानवीय क्रिया है क्योंकि प्रबन्ध के कार्य मौलिक रूप से मानवीय क्रियाओं से सम्बंधित होते हैं। इसमें नियोजन, संगठन, निर्देशन, नियन्त्रण और समन्वय आदि ये सारी मानवीय क्रियाएँ ही हैं। इन सारी चीज़ों के बिना Management possible ही नही है।
3- Management is a Profession (प्रबन्ध एक पेशा है) – आधुनिक प्रबन्ध विचारक प्रबन्ध को एक पेशा मानते हैं क्योंकि प्रबन्ध में एक व्यवसाय की सारी विशेषताएँ पाई जाती हैं। प्रबन्ध के लिए विशिष्ट ज्ञान का होना परम आवश्यक है। सभी विकसित देशों में प्रबन्ध एक व्यवसाय के रूप में विकसित हो रहा है।
4- Management is an Art as well as a Science (प्रबन्ध एक कला एवं विज्ञान भी है) –
प्रबन्ध की एक विशेषता यह है कि यह कला एवं विज्ञान दोनों है। यह कला इसलिए ही क्योंकि इसे अलग अभ्यास एवं अनुभव के द्वारा प्राप्त किया जाता है, और विज्ञान इसलिए है क्योंकि आधुनिक समय में इसका व्यावसायिक ज्ञान उपलब्ध है, इसमें वैज्ञानिक तरीके अपनाए जाते हैं, सिद्धान्तों एवं नियमों को अपनाया जाता है।
5- Management is a Universal Activity (प्रबन्ध एक सार्वभौमिक क्रिया है) –
प्रबन्ध एक ऐसी प्रक्रिया है जो समाज के प्रत्येक मानव संगठन के लिए आवश्यक है। प्रबन्ध की जो process होती है वह किसी एक देश या क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि प्रत्येक देश में पाई जाती है चाहे वह व्यावसायिक हो या गैर-व्यावसायिक, प्रबन्ध किसी विशिष्ट कार्य, संस्था या फिर किसी एक देश तक सीमित न रहकर सभी कार्यों, संस्थाओं या देशों में समान रूप से संचालित किये जाते हैं।
तो इस article में मैंने आपको यह बताया कि Management किसे कहते हैं? इसकी क्या विशेषताएँ होती हैं? ( What is Management in Hindi?, Characteristics of Management in Hindi )
उम्मीद करता हूँ आपको कुछ समझ में आया होगा, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर share करें।
Business Management in Hindi -व्यावसायिक प्रबन्ध का परिचय –
Thank You !
Leave a Reply