Hello दोस्तों ! Accounting Seekho में आपका स्वागत है। आज के इस article में हम जानेंगे Goodwill के बारे में। इसमें हम समझेंगे कि Goodwill Kya Hoti Hai, What Is Goodwill In Hindi यह किसी भी business के लिए क्यों important होती है? इससे business को क्या फायदा होता है? तो इस article में इसी के बारे में समझेंगे।
Goodwill Meaning In Hindi –
Goodwill को हिन्दी में साख कहते हैं। Goodwill का मतलब उन factors से होता है जो बिना किसी हमारे effort के business के profit को increase करने में help करते हैं। अगर business की Goodwill या Reputation अच्छी है तो business को ज़्यादा profit भी होता है या यूँ कहें कि यह एक invisible power होती है जिससे customer ज़्यादा attract होते हैं। Goodwill एक Intangible Fixed Assets होती है जिसे हम physically देख तो नहीं सकते हैं पर इसकी एक value होती है जिसका फायदा company को मिलता है। इससे extra sell भी बढ़ती है और customer भी ज़्यादा बनते हैं।
इस प्रकार Goodwill एक अच्छा नाम, पहचान और एक विश्वास है जो एक कम्पनी लोगों के बीच बनाती है उन्हें अच्छी quality के products या services को देकर, इससे कम्पनी के owner को ज़्यादा effort नहीं लगाना पड़ता वह बस अच्छी quality के products को बनाता है और साथ ही उसे improve भी करता जाता है जिससे कि purchase करने वाला व्यक्ति उस product से satisfy होता है तो वह खुद भी लोगों को उस product को लेने में suggest करता है, यही Goodwill कहलाती है।
यह Goodwill यूँ ही अचानक नहीं बन जाती है इसे company को बनाती पड़ती है, यह कई सालों की मेहनत होती है जो उस कम्पनी को ज़्यादा profit पहुँचाती है। इसके लिए कम्पनी बहोत सारा पैसा खर्च करती है और अपने products या services के advertisement के लिए उसे T.V. पर Newspaper और Magazine में लोगों को बताती है ताकि वह खुद भी एक ब्राण्ड बन सके और लोगों के अन्दर अपने उस product के लिए अच्छी image बना सके, और फिर लोग उस कम्पनी के नाम से ही उसके products को खरीदने लगे कि यह इस कम्पनी का है तो अच्छा ही होगा, इस तरह लोग उस कम्पनी पर trust करने लगते हैं, यही उसकी Goodwill होती है।
दोस्तों आज के इस article में इतना ही उम्मीद करता हूँ आप Goodwill Meaning In Hindi के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। इस article की जानकारी अपने दोस्तों को भी ज़रूर दें, साथ ही Social Media पर भी ज़रूर Share करें।
अगर आप हमारी Website Accounting Seekho की Latest Update पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें। हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
Leave a Reply