Hello दोस्तों ! Accounting Seekho में आपका स्वागत है। आज के इस article में हम जानेंगे Audit Working Papers In Hindi के बारे में है, इसमें हम समझेंगे What Is Audit Working Papers, Meaning Of Audit Working Papers, Objectives Of Audit Working Papers साथ ही साथ यह भी जानेंगे कि इसको कौन बनाता है, इसमें क्या-क्या चीज़े आती हैं अर्थात इसमें क्या-क्या contents होते हैं। इन सबके बारे मे हम आज के इस article में समझेंगे।
Meaning Of Audit Working Papers –
Audit Working Papers को हिन्दी में हम “अंकेक्षण कार्यपत्र” कहते हैं। Audit Working Paper वह होता है जिसके basis पर एक Auditor अपने काम को पूरा करता है, उसे control करता है और auditing से related report देता है। Audit Working Papers auditing के दौरान एक auditor के द्वारा collect किये गये documents, information और list होती हैं जो बहोत important होते हैं या जिनकी explanation की ज़रूरत होती है। ये सारे facts एक जगह auditor के द्वारा collect किये जाते हैं, इसे auditor अपने पास ही रखता है। इसे ही हम Audit Working Papers कहते हैं।
Objectives of Audit Working Papers –
Audit working papers बनाने के निम्नलिखित उद्देश्य होते हैं –
- Audit working paper इसलिये बनाये जाते हैं ताकि Auditor अपनी progress report को check कर सके।
- Auditing Process को और easy बनाया जा सके।
- Audit staff में अलग-अलग कामों का diversion किया जा सके।
- किसी कम्पनी के Internal control system को check किया जा सके।
Subject Matter of Audit Working Papers –
Audit Working Papers में निम्नलिखित विषय-सामग्री होती है –
- Auditors appointment letter
- Audit Programme
- Audit note-book
- Important calculations related papers
- List of debtors and creditors
- Opening and closing trial balance
- A copy of the Audit report
- List of Investments
- Memorandum of association and Article of association
- Adjustment related entries.
तो दोस्तों आज के इस article में इतना ही,उम्मीद करता हूँ आपको Audit Working Papers In Hindi के बारे में समझ में आ गया होगा। इसे Facebook या Whatsapp के through अपने दोस्तों को भी Share करें। अगर आप Audit के और भी article को पढ़ना चाहते हैं जैसे Meaning and definition of audit या Objectives of Auditing तो इस पर Click करके आप इसके बारे में भी अच्छे से समझ सकते हैं।
अगर आप हमारी Website Accounting Seekho की Latest Update पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें। हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
Leave a Reply