Business Management in Hindi -व्यावसायिक प्रबन्ध का परिचय –

Business management in hindi by Accounting Seekho
Introduction of Business Management (व्यावसायिक प्रबन्ध का परिचय) –

किसी भी business में success हो पाना इस बात पर depend करता है कि उस business का Management कैसे किया जा रहा है यानी उसे कैसे manage किया जा रहा है? किसी भी business को आगे बढ़ाने में उसमे Management बहोत ज़रूरी होता है। भले ही business में कुछ time के लिए फायदा हो रहा हो अगर उसका Management ठीक से नहीं किया गया तो आगे उसमें Loss (हानि) होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसलिए Business Management में Planning (नियोजन), Organization (संगठन), Motivation (प्रेरणा), Direction (निर्देशन), Control (नियन्त्रण) और Co-Ordination (समन्वय) आदि कार्य किये जाते हैं, और अलग-अलग department के बीच तालमेल भी स्थापित किया जाता है। कोई घर हो या office या कोई business इन सबको बिना किसी रुकावट के चलाने के लिए अच्छे तरीके से देख-रेख की ज़रूरत पड़ती है। अगर इसमे कोई लापरवाही या ध्यान न दिया जाए तो बहोत सारे नुकसान उठाने पड़ते हैं।

Business management in hindi by Accounting Seekho

अगर Business Management ठीक से किया जाता है तो business भले ही Loss में चल रहा हो आगे उसमें profit कमाया जा सकता है। इसमें हर छोटे-बड़े levels पर जानकारी रखना, business की problems को find out करके उसे solve करना, नए-नए ideas और तरीकों का पता लगा कर उसे अच्छे से use करके और profit earn कर सकते हैं। Business Management से ही पता चलता है कि हमारा business किस direction में जा रहा है। इस तरह Business Management के कुछ Principles होते हैं जो Managers के लिए guide का काम करते हैं, आगे अगर किसी problem में फँस जाएं तो इन principles के through वह कुछ हद तक solution निकाल सकें।

तो इस article (Business Management in Hindi) में मैंने आपको बस Business Management का परिचय के बारे में बताया, अगर आप Management किसे कहते हैं? इसकी विशेषताओं के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए Link पर Click करके उसके बारे में भी जान सकते हैं।

 

What is Business Economics in Hindi? – प्रबन्धकीय अर्थशास्त्र किसे कहते है ?

Click कर के Facebook Page पर Follow करें

Thank You !

Be the first to comment

Leave a Reply