Functions Of Management In Hindi? -प्रबन्ध के कार्य –

Hello दोस्तों ! Accounting Seekho में आपका स्वागत है। आज के इस article में हम जानेंगे Functions Of Management In Hindi के बारे में कि Management (प्रबन्ध) के क्या-क्या कार्य होते हैं जिनकी वजह से संस्था के उद्देश्यों को पूरा किया जाता है, ये कार्य निम्नलिखित हैं –

Functions Of Management in hindi by Accounting Seekho

Functions Of Management In Hindi (प्रबन्ध के कार्य)
  • Planning (नियोजन)

नियोजन प्रबन्ध का बहोत ही important function है। किसी भी चीज़ को plan करना कि यह कैसे होगा यही planning होती है। यह काम करने से पहले सोचने का काम है यानी किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसके हर पहलू पर अच्छे तरीके से विचार कर लेना ही नियोजन कहलाता है। नियोजन के लिए वैधानिक ढंग से अध्ययन करना ज़रूरी होता है ताकि किसी काम को कम-से-कम समय में किया जा सके। इसमें कार्य की योजना बनाई जाती है कि क्या करना है? कब करना है? कैसे करना है? किन साधनों से करना है? ये सब बातें तय की जाती हैं, अगर Planning अच्छे से की जाए तो अच्छे से अच्छा result प्राप्त किया जा सकता है।


  • Organizing (संगठन)

अब ये जो हमनें Planning की है कि पहले इस काम को करना है, फिर इस दूसरे काम को करेंगे, कौन-कौन से लोग इसे करेंगे, ये सब कुछ organizing में decide किया जाता है। सारे कामों को लोगों में बाँट दिया जाता है जिससे कि काम को अच्छे से पूरा किया जा सके। इस तरह अलग-अलग कार्यों को अलग-अलग लोगों में उनकी योग्यता और कुशलता के अनुरूप बाँट कर संस्था के उद्देश्यों को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें पर्याप्त अधिकार और सुविधाएं भी दी जाती हैं जिससे कि कार्य अच्छे से पूरा हो सके।


  • Staffing (नियुक्तियां)

इसमें कर्मचारियों को संगठन की योजना के अनुसार उनकी नियुक्ति की जाती है और उन्हें training देना और उन्हें काम पर लगाना आदि कार्य किये जाते हैं, सही तरह के employee को सही जगह पर लगाना ताकि वह उस काम को अच्छे से कर सके क्योंकि जब employees योग्य, प्रशिक्षित और अनुभवी होंगे तो Management और effective होगा।


  • Directing (निर्देशन)

जैसा कि हम जानते हैं Management किसी व्यक्ति से काम करा लेने की कला है। किसी व्यक्ति से काम कराने के लिए उसे एक direction देना ज़रूरी होता है मतलब की उन्हें यह बताना की उन्हें क्या करना है? कैसे करना है? और फिर उसके बाद यह देखना कि वह अपने उस काम को उसी तरह कर रहा है या नहीं। एक manager को अपने employees को सही दिशा में काम करने के लिए direction देना ही पड़ता है। इस प्रकार manager एक जहाज़ के कप्तान की तरह होता है, जो लोगों को रास्ता बताता है।


  • Co-Ordination (समन्वय)

Co-Ordination का मतलब एक तालमेल बैठा कर काम कराना यानी सबसे ऐसे काम कराना ताकि organization के goals को पूरा किया जा सके। अगर सब लोग एक साथ मिलकर किसी काम को करेंगे तो वह काम और अच्छे से होगा। यह भी प्रबन्ध का एक important function है। अगर co-ordination है तो सबके efforts भी एक ही direction में होंगे और goals को आसानी से achieve किया जा सकता है।


  • Control (नियन्त्रण)

नियन्त्रण यह पता लगाने की क्रिया है कि किसी काम को करने की जो हम पहले से ही planning किये हुए हैं वह सारा काम उसी planning के अनुसार हो रहा है या नहीं। उस काम को करने के लिए जो direction दी गयी है हम उसी direction में अपने objectives को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं ये नहीं। अगर कोई गलती हो रही है या कोई सुधार करना है तो वह सारी चीज़ें की जा सके।


दोस्तों आज के इस article में इतना ही उम्मीद करता हूँ आपको Functions Of Management In Hindi के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी,

तो इस article की जानकारी अपने दोस्तों को Social Media पर भी ज़रूर Share करें।

अगर आप हमारी Website Accounting Seekho की Latest Update पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें। हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

What is Management in Hindi – प्रबन्ध का अर्थ ?

Leave a Reply