What is Share in Hindi? – अंश किसे कहते हैं?

Hello दोस्तों ! Accounting Seekho में आपका स्वागत है। आज के इस article में हम जानेंगे What Is Share In Hindi के बारे में कि Share Kya Hota Hai, Share Meaning In Hindi –

Share Meaning In Hindi –

Share को हिन्दी में ‘अंश’ कहते हैं जिसका मतलब होता है ‘हिस्सा’। कम्पनी की Capital Fixed नहीं होती है, यह छोटे-छोटे हिस्सों में बँटी होती है, इसी एक हिस्से को ही हम Share कहते हैं। किसी भी कम्पनी को शुरू करने के लिए ज़्यादा capital (पूँजी) की आवश्यकता पड़ती है इसके लिए वह अपने share को बेचती है और उससे जो पैसा मिलता है वह उसकी Capital होती है।

what is share in hindi by Accounting Seekho

कम्पनी Shares को छोटी-छोटी values में convert कर देती है, generally यह 10 ₹ से लेकर 100 ₹ के बीच में होते हैं। जैसे एक कम्पनी की Capital 1,00,000 ₹ है और इसे 100-100 ₹ के 1,000 हिस्सों में बाँट दिया गया है तो यही एक हिस्सा Share कहलाता है। ये सारे share equal value के होते हैं। कोई भी व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार share खरीदकर company के उतने ही हिस्से के मालिक बन जाते हैं यानी जितने percent किसी कम्पनी के share जिस व्यक्ति के पास होते हैं वह उतने percent उस कम्पनी का मालिक होता है। अब कम्पनी जितना profit earn करेगी उतना percent उस व्यक्ति को भी मिलेगा।

कोई भी person आसानी से share को खरीद सके इसके लिए यह ज़रूरी होता है कि वह कम्पनी किसी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड हो और जब कम्पनी किसी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड होती है तो कोई भी person उसमे invest करके share को खरीद सकता है

कम्पनी अपने Shares को दो तरह से issue कर सकती है
– Equity Shares (समता अंश)

Equity Share कम्पनी के अन्दर ownership right को represent करते हैं कम्पनी ने अगर एक बार Equity Share issue कर दिए तो उसको redeem या repay करने की ज़रूरत नहीं होती है। समता अंशधारी कम्पनी के वास्तविक स्वामी होते हैं।

कम्पनी अधिनियम, 2013 के अनुसार, “अंशों द्वारा सीमित किसी कम्पनी की दशा में समता अंश पूँजी वह है जो पूर्वाधिकारी अंश पूँजी नहीं होती है।“

यानी Equity Share वह हैं जो Preference Share नहीं हैं।

– Preference Share (पूर्वाधिकार अंश)

Preference Share वह share होते हैं जिनको प्राथमिकता दी जाती है। Preference Shareholders को लाभांश (dividend) पाने का प्रथम अधिकार होता है। जब कम्पनी को profit होता है तो वह सबसे पहले Preference Shareholders को dividend बाँटती है। अगर किसी वर्ष में इस dividend का payment नहीं हो पाता है तो आने वाले वर्षों में Equity Shareholders को dividend देने से पहले Preference Shareholders को ही मिलता है।


As per Companies Act 2013 –

“A Company can issue Share either at Par or at Premium.”

एक कम्पनी अपने share को या तो Par पर issue कर सकती है या फिर Premium पर issue कर सकती है।

  • यहाँ Par का मतलब होता है जब share जिस price का है उसी price पर कम्पनी issue करती है।
  • Premium का मतलब होता है जब share original price से ज़्यादा price पर issue किये जाते हैं।

Note – Company Act 2013 के According – कोई भी कम्पनी अपने किसी share को discount पर issue नहीं कर सकती है।


दोस्तों आज के इस article में इतना ही उम्मीद करता हूँ आपको What Is Share In Hindi के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी, तो इस article की जानकारी अपने दोस्तों को Social Media पर भी ज़रूर Share करें।

अगर आप हमारी Website Accounting Seekho की Latest Update पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें। हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

What is Money in Hindi? – मुद्रा क्या है? –

 

Leave a Reply