What Is Investigation In Hindi? – अनुसन्धान क्या है?

Hello दोस्तों ! Accounting Seekho में आपका स्वागत है। आज का यह article Investigation (अनुसन्धान) के बारे में है, इसमें हम Investigation Kise Kahte Hain इसके बारे में समझेंगे साथ ही इसकी Meaning And Definition Of Investigation In Hindi को अच्छे से समझने से कोशिश करेंगे।

What Is Investigation In Hindi (अनुसन्धान क्या है?)

Investigation का आशय किसी विशेष उद्देश्य से किसी कम्पनी के Accounts book और उसके Financial Statements की जाँच करने से है हालांकि Auditing में भी इन Accounts Book की जाँच की जाती है पर वहाँ सिर्फ general checking की जाती है जिसमें यह जानने की कोशिश की जाती है कि सारे accounts Accounting के rules and regulations के according बनाये गए हैं या नहीं और ये Financial Statements Company के True & Fair View को show कर रहे हैं या नहीं जबकि इन Accounts Book की दोबारा किसी विशेष उद्देश्य से checking करना Investigation में आता है। Investigation में इन accounts book की या किसी particular area की deeply checking की जाती है ताकि जो errors और frauds हैं उसका भी पता चल सके और उसकी वजह को भी जान सकें जिससे कम्पनी में लगातार Loss होता जा रहा है।


Meaning Of Investigation In Hindi (अनुसन्धान का अर्थ)

Investigation एक inquiry है पिछले कई सालों के Financial Statements की यह जानने के लिए कि Company की current या real Financial Position क्या है? या उसकी earning capacity क्या है? इस तरह से इन सारी चीज़ों को detail में जानना ही Investigation कहलाता है। जैसे कोई customer या कोई employee company को complain करते हैं कि company ठीक से work नहीं कर रही है या फिर Government को भी अगर लगता है कि इस company में Company Act को follow नहीं किया जा रहा है तो Government के through भी Investigation करायी जाती है इसके लिए वह अपनी team को भेजती है जो Company के सारे Accounts को check करते हैं।


what is investigation in hindi by Accounting Seekho

Definition Of Investigation In Hindi (अनुसन्धान की परिभाषा)

Investigation is a detailed examination of accounts and inquiry into the state of affairs of the business or for a specific purpose. It is conducted in deduction of suspected fraud and theft to identify cause for continuous loss and low economic position of the organization.

According to Spicer and Pegler –

“The term investigation implies an examination of records for some special purpose.”

इस तरह हम यह कह सकते हैं कि Company के Accounts book (खाता-पुस्तकों) और Statements (विवरणों) की accuracy (शुद्धता) जानने के लिए Auditing की जाती है, जबकि किसी special object (विशेष उद्देश्य) के लिए उसी अंकेक्षित खातों व विवरणों के आधार पर Investigation (अनुसन्धान) का कार्य किया जाता है। अन्त में यह कहा जा सकता है कि जहाँ Investigation (अनुसन्धान) का कार्य प्रारम्भ होता है, वहीं Auditing (अंकेक्षण) का कार्य समाप्त होता है। (“Where Investigation Begins Auditing Ends”)


 

दोस्तों आज के इस article में इतना ही उम्मीद करता हूँ आपको  What Is Investigation In Hindi के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी।

तो इस article की जानकारी अपने दोस्तों को भी दें, इसे Social Media पर भी ज़रूर Share करें ताकि उनको भी यह जानकारी प्राप्त हो सके।

अगर आप Meaning and Definition of Auditing और Objectives Of Auditing के बारे में जानना चाहते हैं या फिर Auditor किसे कहते हैं? इसके बारे में भी जानना चाहते हैं तो इस पर Click करके आप उसको भी अच्छे से समझ सकते हैं।

अगर आप हमारी Website Accounting Seekho की Latest Update पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें। हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

Who is Auditor & Its Quatilites in Hindi? -अंकेक्षक किसे कहते है ?

 

Leave a Reply