What Is Depreciation In Hindi? – ह्रास किसे कहते हैं?

Hello दोस्तों ! Accounting Seekho में आपका स्वागत है। आज के इस article में हम जानेंगे Depreciation Kya Hota Hai (Depreciation Meaning In Hindi) के बारे में। एक कम्पनी अपनी Assets पर Depreciation क्यों charge करती है और अगर कम्पनी की जो Assets हैं उस पर Depreciation charge नहीं किया जाता है तो Company के Profit And Loss A/c और उसकी Balance Sheet पर क्या फर्क पड़ता है तो आज के इस article में इन्हीं सारी चीज़ों के बारे में समझेंगे।

What Is Depreciation In Hindi (ह्रास किसे कहते हैं?)

Depreciation को हिन्दी में ह्रास कहते हैं। Depreciation किसी assets की value में होने वाली कमि को कहते हैं। ये कमि क्यों होती है इसके भी कई reason होते हैं। समय के साथ जब कोई assets पुरानी हो जाती है, wear and tear हो जाते हैं यानी कोई टूट-फूट हो जाती है या फिर out of fashion हो जाती है और कोई नई technology के आ जाने से कोई कमि आती है। इन सारी वजहों से assets की value में कमि आती है। अगर कोई नई assets business के लिए purchase की गयी है और वह सिर्फ रखी हुई है business में उसे use नहीं किया जा रहा है फिर भी उसमे कोई न कोई कमि आएगी क्योंकि मशीनों की technology हमेशा बदलती रहती है। इसका मतलब यह है कि किसी भी नई assets की value ज़्यादा होती है और पुरानी होने से उसकी value कम हो जाती है।


Depreciation Meaning In Hindi (ह्रास का अर्थ)

किसी भी assets को जब हम use करते हैं तो उस assets में कोई कमि आती है और वह कमि चाहे जिस भी वजह से आयी हो उसे हम Depreciation कहते हैं। Business की जो भी assets होती हैं Machinery, Furniture या कोई Equipment इन सबकी एक life होती है और उतने ही सालों तक हम उस assets को अच्छे से use कर सकते हैं, फिर धीरे-धीरे उसमे खराबी या कमि आना शुरू हो जाती है। जैसे अगर हम कोई new bike purchase करते हैं जो 50,000 ₹ की है और इसे हम 5 साल तक चलाते हैं और अगर हम उसे resale करें तो हमें उतने पैसे नहीं मिलेंगे जितने में हम उस bike को purchase किये थे, वो इसलिए क्योंकि पिछले कई साल से हम इसे चला रहे हैं जिससे उसकी value में कमि आ गयी है, वो bike अब पुरानी हो गयी है, उसका model पुराना हो गया है, उसके tyre घिस गए हैं ऐसी ही बहोत सारी चीजें हैं जिससे उसकी value में कमि आयी है, तो अब उस bike के हमें 20,000 ₹ ही मिल सकते हैं। तो यही Depreciation कहलाता है।

what is depreciation in hindi by Accounting Seekho

Business के लिए Depreciation एक Expense होता है जो खुद को ही charge किया जाता है, और भी बाकी expenses की तरह इसे किसी को pay नहीं किया जाता है। जिस तरह और भी खर्चों (expenses) को हम Profit And Loss A/c की Debit Side में show करते हैं उसी तरह assets का भी depreciation निकाल कर Profit And Loss A/c में show किया जाता है। ऐसा इसीलिए करते हैं ताकि Profit And Loss A/c का सही-सही पता चल सके क्योंकि Depreciation भी हमारा expense है और अगर हम इसे charge नहीं करेंगे तो Net Profit सही नहीं show करेगा।

दोस्तों आज के इस article में इतना ही उम्मीद करता हूँ आपको  What Is Depreciation In Hindi के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी,

तो इस article की जानकारी अपने दोस्तों को भी ज़रूर दें, इसे Social Media पर भी ज़रूर Share करें।

अगर आप हमारी Website Accounting Seekho की Latest Update पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें। हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

What is Book Keeping in Hindi?

Leave a Reply