Introduction of QuickBooks in Hindi –
QuickBooks एक Accounting Software है जो Intuit के द्वारा developed किया गया है। Intuit Inc. एक American Business और Financial Software Company है, जो अलग-अलग Software को develop करती है और उसे sell करती है। इस Company का headquarter Mountain View, California में है। QuickBooks एक ऐसा software है जिसमें किसी भी company या business के सारे data को आसानी से maintain किया जा सकता है। अब business या उसके सारे records को maintain करने के लिए transactions को note करने या register में लिखने की ज़रूरत नहीं है, आजकल सारी चीज़ें advanced हो गयी हैं। QuickBooks एक बहोत ही अच्छा software है और बहोत easy भी है, अगर आप कोई भी Accounting Software पर पहले से कम कर चुके हैं या फिर Accounts की थोड़ी knowledge है तो कुछ tutorials देख कर ही आप इसे अच्छे से चला सकते हैं। इसी तरह के और भी बहोत से Accounting Software आते हैं जिनकी help से हम easily सारे records को maintain कर सकते हैं। जैसे- Tally, Busy, SAP, Oracle etc. ये थोड़ा easy होते हैं और इन सारे software को भी छोटे businessman या company use करती हैं।
Meaning of QuickBooks in Hindi –
QuickBooks software Cloud Computing पर based है, Cloud base का एक फायदा यह होता है कि हमें data को save करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है, automatic सारा data save होता रहता है क्योंकि offline में कभी-कभी हमारा data corrupt हो जाता है। QuickBooks का अपना जो server होता है उसी में हमारा सारा data save होता है। इसे हम internet के द्वारा किसी भी device से कहीं से भी access कर सकते हैं। QuickBooks को small और medium size के businesses में use किया जाता है। इसे International Level पर भी use किया जाता है। इसके अन्दर आपको बहोत सारी information मिल जाती हैं। इसमें automatic Income Statement और Balance Sheet बन जाती है, जिसके through बहोत सारी चीज़ों के बारे में जान सकते हैं। QuickBooks का अपना ही अलग Payroll Function होता है जो automatic बहोत सारी चीज़ें calculate कर देता है।
Features of QuickBooks –
-QuickBooks के through हम purchase order कर सकते हैं।
-किसी भी तरह की bills को easily generate कर सकते हैं।
-Debtors और Creditors के बारे में जान सकते हैं।
-Inventory को maintain कर सकते हैं
-Products के rate को set किया जा सकता है
-Cash flow और outflow activities को manage कर सकते हैं
-अलग-अलग reports और statement के बारे में भी जान सकते हैं।
Benefits of QuickBooks –
QuickBooks Online business के owner को remote access option provide करता है जिससे वो और उसका accountant कहीं से भी किसी भी web browser से QuickBooks account को login करके browse कर सकता है और information को share कर सकता है।
-एक owner अपने employee और accountant को आसानी से कोई data share कर सकता है जिसे वे easily access कर सकते हैं।
-Data को कहीं से भी किसी भी device से access कर सकते हैं- PC, Mac, Tablet or Smartphone.
-इसका एक benefit यह है कि इसमें कोई backups की ज़रूरत नहीं पड़ती है, Intuit server पर data secure रहता है।
-इसके through किसी भी Reports, Invoices और Statements को send कर सकते हैं।
-Inventory को अलग-अलग methods से track कर सकते हैं।
-Same time पर multiple windows open कर सकते हैं।
-Online chat के through assistance से help ले सकते हैं।
वैसे तो India में ज़्यादातर Tally Software का use किया जाता है। Tally पर भी job करने से accounts की अच्छी knowledge हो जाती है क्योंकि इसमें भी बहोत सारी चीज़ें होती हैं। अगर आप B.com या M.com किये हुए हैं तो आप Tally को बहोत ही आसानी से चला सकते हैं। Tally से भी आप Computer Accounting का बहोत experience ले सकते हैं। Tally के बारे में भी मैंने एक article लिखा हुआ है आप उसे भी ज़रूर पढ़ें।
तो अगर बात करें QuickBooks की तो इसका अगर आपको 1-2 साल का अच्छा experience हो जाता है तो आप अच्छी salary पा सकते हैं पर अगर आपको experience नहीं है पर आपको इस software के बारे में knowledge है तो आप Accounts Receivable या Payable की job भी कर सकते हैं।
आज के इस article में इतना ही, इस article में मैंने आपको QuickBooks का introduction और meaning के साथ-साथ इसके features और benefits के बारे में भी बताया ( What is QuickBooks in Hindi, Features of QuickBooks in Hindi, Benefits of QuickBooks in Hindi )
उम्मीद करता हूँ आपको QuickBooks के बारे में समझ में आया होगा, अगर इस article से आपको थोड़ी भी knowledge मिली हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर share करें। ऐसी ही और article के लिए इस website पर आते रहें, नए article की notification के लिए हमारे Facebook Page को Like करें।
Thank You !