What is Business Communication in Hindi? – व्यावसायिक संचार क्या है?

Hello दोस्तों ! Accounting Seekho में आपका स्वागत है। आज के इस article में हम जानेंगे Business Communication In Hindi के बारे में कि Business Communication Kya Hai  इसमें हम Communication Meaning In Hindi के साथ-साथ Definition Of Business Communication In Hindi के बारे में भी समझेंगे।

हमारी भाषा ही Communication (सम्प्रेषण) का पहला माध्यम होती हैं इसी के माध्यम से ही कोई person अपने विचारों, भावों को एक-दूसरे से बाँटता है। Information Technology ने Communication को और भी आसान बना दिया है। Communication एक Business में बहोत ही important role play करता है इसमें सूचनाओं का आदान-प्रदान एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में किया जाता है तो आइये सबसे पहले यह जानते हैं कि What Is The Meaning Of Communication In Hindi के बारे में।


What Is Communication In Hindi (सम्प्रेषण क्या है?)

सबसे पहले यह जानते हैं कि Communication Kya Hota Hai Communication को हिन्दी में ‘संप्रेषण’ या ‘संचार’ कहते हैं। इसकी उत्पत्ति लैटिन भाषा के Communis’ शब्द से हुई है जिसका अर्थ है ‘Common’ अर्थात ‘एकसमान’ होता है यानी (sharing of ideas in common way) किसी भी ideas या facts को दूसरे व्यक्ति के साथ common बना देना या उसे उसी अर्थ में बताना। इस प्रकार Communication का अर्थ यह है कि एक व्यक्ति के विचारों, सूचनाओं को दूसरे व्यक्ति तक इस तरह पहुँचाना कि वह उन विचारों, सूचनाओं को जान सके और उसे अच्छे से समझ सके। इससे आशय यह है कि कोई सन्देश (Message) देने वाला व्यक्ति जिस तरह से जिस अर्थ में सन्देश देता है तो प्राप्तकर्ता (Receiver) उसी अर्थ में उस सन्देश को प्राप्त करता है और उसी के अनुरूप व्यवहार करता है, यह इस सन्देश को वैसा ही समझता है जैसा कि भेजने वाले व्यक्ति ने भेजा है। इस प्रकार किसी निश्चित उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए किसी सन्देश या सूचना का किसी भी माध्यम द्वारा किसी भी रूप में दूसरे व्यक्ति/व्यक्तियों तक पहुँचाना और उनसे उसका Feedback (प्रतिपुष्टि) प्राप्त करना Communication (सम्प्रेषण) कहलाता है।


what is business communication in hindi by Accounting Seekho

Definition Of Communication In Hindi (सम्प्रेषण की परिभाषा)

According to W.H. Newman and C.F. Summer –

Communication is an exchange of facts, ideas, opinions or emotions by two or more persons.”

(संचार दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच तथ्यों, विचारों, राय एवं भावनाओं का आदानप्रदान है।)

कीथ डेविस के अनुसार

“संचार वह प्रक्रिया है जिसमे सन्देश व जानकारी को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को पहुँचाया जाता है।“

लुईस ए. एलन के शब्दों में

“संचार उन सब बातों का योग है जो एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी बात समझाने के लिए करता है। इसमें कहने, सुनने और समझने की विधिवत क्रिया निरन्तर चलती रहती है।“


Meaning Of Business Communication In Hindi (व्यावसायिक सम्प्रेषण का अर्थ)

अगर हम बात करें Business Communication Meaning In Hindi के बारे में – तो Business Communication Business से related activities को refer करता है। Business Communication एक Business को अच्छे तरीके से चलाने की important process है क्योंकि business चलाने में बहोत सारे व्यक्तियों से सम्पर्क रखना पड़ता है, अपनी बातों को दूसरे व्यक्तियों तक पहुँचाना और उन्हें समझाना होता है चाहे वह Customer हों, Employee हों या और भी कोई व्यक्ति सभी से Communicate करना पड़ता है और यही process Business Communication कहलाती है। Business Communication एक business के objectives को पूरा करने के लिए आवश्यक है क्योंकि संस्था के किसी भी उद्देश्य को मिल-जुल कर सामूहिक प्रयासों के द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है अर्थात कोई भी organization अपने goals को achieve करना चाहता है या उस organization को अच्छे से चलाना चाहता है तो बिना Effective Communication के वो इसे नहीं चला पाएंगे क्योंकि इसी Communication के through ही व्यक्तियों के बीच information, facts, ideas, orders, advices और decisions आदि को exchange किया जाता है।

इस प्रकार short में हम यह कह सकते हैं कि- “Communication दो या दो से अधिक लोगों में information को भेजना और उसे प्राप्त करना है।“

दोस्तों आज के इस article में इतना ही उम्मीद करता हूँ आपको  What Is Communication In Hindi के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी, आज का यह पूरा article Concept Of Communication In Hindi के बारे में था और Business Communication Kya Hota Hai इसके बारे में भी आपको बहोत कुछ जानने को मिला होगा।


तो इस article की जानकारी अपने दोस्तों को भी ज़रूर दें, इसे Social Media पर भी ज़रूर Share करें ताकि उनको भी Business Communication Meaning In Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। आगे के New Article में हम Communication Process In Hindi के बारे में जानेंगे।

अगर आप हमारी Website Accounting Seekho की Latest Update पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें। हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

 

Business Management in Hindi -व्यावसायिक प्रबन्ध का परिचय –

Leave a Reply