Introduction (परिचय) –
दोस्तों आपने Tally Software का नाम कहीं न कहीं ज़रूर सुना होगा और अगर आप Commerce के student हैं तो इसके बारे में थोड़ा बहोत तो जानते ही होंगे पर जो non-commerce के student हैं उनके दिमाग में यह question ज़रूर आता होगा कि Tally क्या है? इसका क्या use होता है? अक्सर लोग यह सवाल भी पूछते हैं कि Tally करने के क्या फायदे हैं? इसे हम क्यों सीखें? और कुछ लोग इसे सीखना भी चाहते हैं पर वे यह सोचते हैं कि वो इसे अच्छे से नहीं सीख पाएंगे या फिर उन्हें यह समझ में ही नहीं आएगा क्योंकि वे commerce field से नहीं हैं और उन्हें लगता है कि Tally तो बस commerce वाले ही कर सकते हैं। ऐसे बहोत से सवाल आते होंगे जब आप Tally को सीखने की सोचते होंगे।
तो इस तरह की बातें दिमाग से निकाल दीजिये क्योंकि ऐसा ज़रूरी नहीं है कि commerce वाले ही Tally को सीख सकते हैं। आप किसी भी stream से हों अगर आपको Tally में थोड़ा बहोत interest है तो आप Tally को बहोत ही आसानी से सीख सकते हैं बस आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी। देखिए जो लोग commerce background या accounts से होते हैं उनको Accounting के basics पता होते हैं तो उनके लिए Tally सीखना थोड़ा easy हो जाता है पर यही चीज़ non-commerce वाले students के लिए थोड़ी मुश्किल हो जाती है क्योंकि उन्हें पहले Accounting के basics के बारे में जानने की ज़रूरत पड़ती है, पर अगर आप Accounts में job करना चाहते हैं तो आपको Accounts की basic knowledge तो होनी ही चाहिए, साथ ही किसी भी Accounting software पर काम करने आना चाहिए। तो इस article में हम जानेंगे- Tally क्या है? इसे business में क्यों use करते हैं? इससे हम क्या-क्या काम कर सकते हैं? What is Tally in Hindi? Meaning of Tally in Hindi?
Meaning of Tally (टैली का अर्थ) –
जब भी Computer में Accounting करने की बात आती है तो सबसे पहला नाम जो हमारे दिमाग मे आता है वो Tally है। Tally India में use किया जाने वाला सबसे popular software है। Tally एक ऐसा Accounting software है जिसमें हम अपने business का सारा हिसाब-किताब maintain करते हैं यानी transactions को easily record किया जाता है। पहले यह काम manually किया जाता था जिसमें लोग अपने business में होने वाले वित्तीय लेन-देन को हाथ से लिख कर document या दस्तावेज़ में रखा करते थे यानी तब कोई accounting software नहीं हुआ करते थे तब सारे record को रखने के लिए खाताबही या रजिस्टर का use किया जाता था। जैसे कोई सामान purchase करने पर उसे Purchase Register में लिखते थे, sell करने पर Sales Register में लिखते थे, और इसी तरह अलग-अलग लेन-देनों के लिए अलग-अलग Register रखे जाते थे।
आजकल business बड़ा हो गया है और अब यही सब काम Computer की help से किये जाते हैं। अब तो business के सारे records को manage करने के लिए काफी सारे Accounting Software का इस्तेमाल किया जाता है, Tally उन्हीं Accounting Software में से एक है। Tally के अलावा भी बहोत सारे Accounting software होते हैं जो business में use किये जाते हैं, बहोत सारी Companies अपने accounts से जुड़े कामो को करने के लिए अलग-अलग software का इस्तेमाल करती हैं, कुछ कम्पनियों के अपने खुद के software होते हैं पर India में सबसे ज़्यादा Tally ही use किया जाता है। इस तरह हर छोटे-बड़े business में भी आजकल Tally का ही इस्तेमाल किया जाता है। Tally में हम ये पता कर सकते हैं कि –
हम अपने business के लिए कितनी purchase किये हैं?
कितनी sale हुई है?
कितने expenses हो रहे हैं?
हमारे पास अभी कितना stock available है?
कितना profit हो रहा है?
हमारे देनदार कितने हैं जिनसे हमें अभी पैसे लेने है?
हमारे लेनदार कौन-कौन से हैं उन्हें कितने पैसे अभी देना बाकी है?
इस तरह की और भी बहोत सी report हम Tally में बहोत आसानी से देख सकते हैं।
Tally Meaning in Hindi? टैली का क्या मतलब है?
वैसे देखा जाए तो Tally का मतलब हिन्दी भाषा में गणना करना होता है, जिसे हम हिसाब लगाना या मिलान करना भी कह सकते हैं पर computer की भाषा में इसे हम Tally के नाम से जानते हैं। अब आगे हम ये जानते हैं कि Tally का full form क्या होता है।
Full form of Tally? Tally का full form क्या है?
Tally का Full form है – “Transactions Allowed in a Linear Line Yards”
Tally Solutions Pvt. Ltd. एक Multinational Company है जिसने Tally software को developed किया है। यह India की सबसे ज़्यादा famous company में से एक है, इसका headquarter भारत के बैंगलोर शहर में स्थित है।
Full form of ERP? ERP का full form क्या है?
Tally के बारे में हम जान चुके हैं कि Tally का full form क्या होता है पर बहोत सारे लोगों को ये confusion रहती है कि आखिर ये ERP का क्या मतलब होता है? इसका full form क्या है? तो आइए जानते हैं ERP के full form के बारे में –
ERP का full form होता है- “Enterprise Resource Planning” ERP software को इस तरह refer करता है जो कोई भी company अपनी day-to-day business activities को manage करने के लिए करती है, देखा जाए तो ERP हमारे business से ही जुड़ा है जिसकी help से हम अपने data को proper way में manage करते हैं और उसे आसानी से store भी कर पाते है। Tally का जो latest version है उसे हम “Tally ERP 9” कहते हैं।
What is Tally ERP 9? Tally ERP 9 क्या है?
जैसा कि हम जानते हैं Tally के latest version को ही हम Tally ERP 9 कहते हैं। Tally का use किसी भी business में Accounting transaction को record करने के लिए किया जाता है। Business में बहोत सारी activities होती हैं यानी बहोत से छोटे-बड़े transaction होते रहते हैं जैसे- Purchase, Sale, Payment, Expenses, Stock Maintain करना और भी इस तरह के बहोत से transaction होते रहते हैं जिसे हम Tally की help से आसानी से record कर सकते हैं और अपने Accounts को easily maintain कर सकते हैं। इसके अलावा Tally ERP 9 में Payroll बनाना, Stock manage करना, Inventory create करना, GST लगाना, GST tax का calculation करना और भी बहोत सारी चीजें को हम Tally में easily कर सकते हैं।
Advantages of Tally ERP 9 in Hindi- टैली ERP 9 के फायदे –
– Accounts में बहोत तरह की calculations होती हैं जो computer में बिना software के नहीं की जा सकती हैं, इस तरह की मुश्किल calculation करने के लिए Tally software बहोत helpful होता है।
– Tally में अलग-अलग nature के transaction को record करना आसान होता है, सारे accounts को easily manage किया जा सकता है।
– Tally में errors यानी गलतियों के होने के chances कम होते हैं क्योंकि यह software अलग-अलग shortcut provide करता है जिससे entry करते वक़्त गलती होने का chance कम होता है।
– Tally के through अलग-अलग real time reports check की जा सकती हैं, जो business के लिए useful होती हैं।
– हर एक business को GST file करना ज़रूरी होता है Tally के format के through इसे भी easily किया जा सकता है, इस तरह गलतियों का भी पहले से ही पता चल जाता है।
– Business बढ़ने पर बहोत सारे decision भी लेने पड़ते हैं और Tally के through हमें बहोत सारी reports का पता चलता है, जो अलग-अलग decisions को लेने में help करते हैं।
– Tally में सारा data भी secured रहता है, केवल owner ही जब चाहे अपने सारे data की अलग-अलग reports को check कर सकता है।
इस तरह बस एक article में मैंने आपको Tally के बारे में बहोत सारी चीज़ें बतायी है इसमें मैंने- Introduction of Tally in Hindi, Tally meaning in Hindi, Full form of Tally, Full form of ERP और Advantages of Tally in Hindi आदि के बारे में बताया हूँ – उम्मीद करता हूँ कि आप इन सारी चीज़ों के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे क्योंकि मैंने भी कोशिश की है कि आपको Tally ERP 9 के बारे में अच्छे से समझा सकूँ। इससे अगर आपको थोड़ी बहोत भी जानकारी मिली हो तो इस article को अपने दोस्तों के साथ भी Whatsapp या Facebook के ज़रिए ज़रूर share करें जिससे उनको भी Tally Software के बारे में knowledge हो जाये। इसी तरह की और भी जानकारी के लिए नीचे दिए हुए Link पर Click करें।
Thank You !
What is Information Technology in Hindi? -इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी क्या है?
Leave a Reply