What is Book Keeping in Hindi?

What is Book Keeping in Hindi-

Book-keeping accounting का ही एक part है। इसकी शुरुआत Financial Transactions को identify करने से होती है। Transaction से मतलब – किसी चीज़ को खरीदना-बेचना, उसकी रसीद रखना और तरह-तरह के payments का record रखना होता है। Book keeping एक ऐसा system होता है जिसमें financial nature के transactions को identify किया जाता है, और उसे एक proper and systematic way में daily basis पर record किया जाता है। यह transactions को record करने की primary stage होती है जिसमें उन्हीं लेन-देनों को record किया जाता है जो monetary terms में होते हैं यानी money से related होते हैं चाहे वह Cash में हों या Credit में। इसमें purchase, sales, payment, receipt सभी को record करके उसे up-to-date रखा जाता है।

What is Bookkeeping by Accounting Seekho

अगर आसान भाषा में समझा जाये तो किसी भी financial transaction का record रखना Book keeping कहलाता है। Book keeping को जो maintain करता है उसे हम ‘Book Keeper’ कहते हैं (What is Book Keeping in Hindi)

Definition of Book keeping –

 According to J.R. Batliboi —

“Book keeping is an art of recording business dealings in a set of books.”

( Book keeping business के सारे लेन-देनों को एक systematic book में record रखने की एक कला है )

Book keeping को maintain करने में 4 activities include होती हैं :-

1 Business के सारे transactions में से financial nature के transaction को identify करना।

2 उस identified transactions को in terms of money में measure करना।

3 फिर measure किये हुए transactions को books में record करना।

4 Record करने के बाद उसे Ledger में post करना।

Book keeping का काम routine और clerical nature का होता है, जिसे junior staff पूरा करते हैं। इस काम को करने के लिए Accounting की ज़्यादा knowledge की ज़रूरत नहीं पड़ती है, इसे कोई भी limited level of knowledge वाला व्यक्ति कर सकता है। आजकल यह काम Computers की help से तेज़ी से किया जा रहा है।

अगर आप Accounting की Meaning और Definition समझना चाहते है तो यहाँ Click करें 

और अगर आप Accounting की Objectives को समझना चाहते हैं तो यहाँ Click करें 

Accounting की Need और Importance को जानना चाहते हैं तो यहाँ Click करें 

Click Here to Follow Us On Facebook

Leave a Reply