What Is Balance Sheet In Hindi ? बैलेंस शीट क्या है –

Hello दोस्तों ! Accounting Seekho में आपका स्वागत है। आज के इस article में हम जानेंगे बैलेंस शीट क्या होती है? (What Is Balance Sheet In Hindi), बैलेंस शीट की परिभाषा (Definition Of Balance Sheet) इसे क्यों बनाया जाता है? और इसका क्या महत्व है? (Importance Of Balance Sheet In Hindi) इसके अलावा अलग-अलग topic से related बहोत से article पहले से ही हमारी website पर हैं, आप चाहें तो उन्हें भी पढ़ कर अच्छे से समझ सकते हैं, तो आइये सबसे पहले जानते हैं Meaning Of Balance Sheet In Hindi के बारे में।

What Is Balance Sheet In Hindi – बैलेंस शीट क्या है? 

Balance Sheet एक Financial Statement है। हिन्दी में इसे “वित्तीय विवरण” कहते हैं। यह किसी कम्पनी, संस्था या बिज़नेस की Assets (सम्पत्ति) और Liabilities (दायित्व) को एक निश्चित समय के दौरान अपनी report में show करता है। Balance Sheet से हमें किसी कम्पनी की क्या position है? इसकी जानकारी मिलती है या यूँ कहें इसके ज़रिये हम किसी भी कम्पनी की growth का आसानी से पता कर सकते हैं। इसे व्यवसाय के वित्तीय वर्ष (Financial Year) के end में तैयार किया जाता है।

Definition Of Balance Sheet  – बैलेंस शीट की परिभाषा?
According to J. R. Batliboi :-

“A Balance Sheet is a statement prepared with a view to measure the exact financial position of a business on a certain fixed date.”

(“बैलेंस शीट एक निश्चित तिथि पर किसी व्यवसाय की सटीक वित्तीय स्थिति को मापने की दृष्टि से तैयार किया गया विवरण है।”)

Why We Prepare Balance Sheet – बैलेंस शीट क्यों बनाते हैं ?

Profit And Loss Account बनाने के बाद businessman यह भी जानना चाहता है कि उसके business की exact financial position क्या है? वह कैसा work कर रही है? इस उद्देश्य से एक Statement prepare किया जाता है जिसमें business की सारी Assets और Liabilities को show किया जाता है या  लिखा जाता है। इस Statement को हम Balance Sheet” कहते हैं। यह Balance Sheet ‘Trading And Profit And Loss Account’ बनाने के बाद तैयार की जाती है। किसी भी business या company के लिए यह बहोत ही important है।

balance sheet in hindi by accounting seekho

How To Make Balance Sheet? – बैलेंस शीट कैसे बनाते हैं? 

Balance Sheet में दो कॉलम बनाये जाते हैं। Left Side Liabilities का column होता है और उसके आगे amount लिखते हैं। Right Side Assets का column और उसकी amount लिखी जाती है। इसमें Debit और Credit नहीं होता है और न ही हम ‘To’ या फिर ‘By’ का इस्तेमाल करते हैं।

Need And Importance Of Balance Sheet – बैलेंस शीट की आवश्यकता और महत्व ?
  • Balance Sheet prepare करने का main purpose एक particular time पर business की true financial position (वास्तविक वित्तीय स्थिति) का पता लगाना है।
  • यह business की Assets और उसके nature (प्रकृति) का पता लगाने में help करती है जैसे – closing stock कितना है?, debtors की बकाया राशि (amount) कितनी है? आदि।
  • यह business की अलग-अलग Liabilities उसका nature (प्रकृति) और amount को determine करने में help करती है।
  • इससे साल के end में Capital की exact amount को current year में किये गए जोड़ (Addition) या कटौती (Deduction) के बारे में जानकारी मिलती है।
  • यह next year की beginning में opening entries को prepare करने में help करती है।

दोस्तों आज के इस article में इतना ही,उम्मीद करता हूँ आपको यह article पसन्द आया होगा। अब आप समझ गए होंगे कि बैलेंस शीट किसे कहते हैं? What Is Balance Sheet In Hindi , तो इसे Facebook या Whatsapp के through अपने दोस्तों को भी Share करें। अगर आप Financial Statements In Hindi , Trading Account या फिर Profit And Loss Account In Hindi के बारे में भी जानना चाहते हैं तो इस पर Click करके आप इसके बारे में भी अच्छे से समझ सकते हैं।

अगर आप हमारी Website Accounting Seekho की Latest Update पाना चाहते हैं या ऐसे ही और helpful article पढ़ना चाहते हैं तो हमें ज़रूर follow करें। इसके लिए आप हमारे Facebook Page को Like कर सकते हैं ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें और Comment Box में ज़रूर बताएं कि यह post आपको कैसी लगी? हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

Leave a Reply