What Is Business Organisation In Hindi

Hello दोस्तों ! Accounting Seekho में आपका स्वागत है। आज का हमारा article Business Organisation के बारे में है और इस article में हम जानेंगे Meaning Of Business Organisation अर्थात् व्यावसायिक संगठन का क्या अर्थ होता है? और इसकी विशेषता क्या है? (Characteristics Of Business Organisation) इसके अलावा और भी बहोत से article हमारी website पर available हैं, आप उन article को भी पढ़ सकते हैं। अब Business Organisation के बारे में जानने से पहले आपको यह जानने की ज़रूरत है कि Business होता क्या है? इसका क्या मतलब है? ( Meaning Of Business In Hindi ) –

What Is Business In Hindi –

दोस्तों इस Business word को तो आप हर जगह सुनते आए हैं, Business means “ Busy + ness = Business” अर्थात जब कोई व्यक्ति किसी activity में busy रहता है या व्यस्त रहता है। जब कोई person किसी तरह का business करता है तो वह जब goods को purchase करके उसे customer को sell करता है यानी बेचता है, ताकि वो profit (लाभ) कमा सके। इस तरह बिज़नेस का मुख्य उद्देश्य जो होता है जो main objective होता है वह होता है लाभ कमाना यानी profit earn करना। यह एक Economic Activity होती है।

Meaning Of Organisation –

अगर हम बात करें Organisation की Organisation मतलब एक organized way में किसी काम को करना। इसमें group of people होते हैं या फिर यह भी कह सकते हैं की एक team होती है जो business की सारी चीज़ों को एक proper way में करते हैं, सारी चीजों को उसमें manage करते हैं क्योंकि बिज़नेस में अलग अलग activities होती हैं और इन सारी activities को manage करना एक organized तरीके से उनको पूरा करना यह बहोत ही important होता है। इस तरह Organisation एक ऐसी process होती है जिसमे individual या group साथ में perform करते हैं और अच्छे से execute करके profit earn करते हैं।

What Is Business Organisation –

Business Organisation का मतलब जब कोई बिज़नेस एक proper way में किया जाता है, सारी चीजों को उसमें manage किया जाता है, इसमें business की अलग – अलग activities शामिल होती हैं जैसे –  Political activities, Social activities, और भी इसी तरह की activities involve होती हैं। इसमें business के rules, regulations, decision – making सभी आते हैं कि किसी person को क्या काम करना है? क्यों करना है? उसका purpose क्या है?

Definition Of Business Organisation –

“Business Organisation is an entity formed for the purpose of carrying on commercial enterprise that describes how businesses are structured and how to produce goods or services and meet needs of the customers.”

 

Characteristics Of Business Organisation –

Economic Activity –

व्यापारिक संगठन (Business Organisation) कि पहली विशेषता यह है कि यह एक आर्थिक क्रिया है मतलब इसमें जो भी क्रियाएं (activities) की जाती है वो पैसा कमाने के मकसद से की जाती हैं, इस तरह इनका main motive जो होता है वह होता है पैसा कमाना profit earn करना। जैसे – एक teacher अपने students को पढ़ाता है तो यह एक economic activity है यहाँ पर वह उससे फीस लेता है, उसी तरह कोई doctor किसी मरीज का इलाज करता है तो यह भी एक Economic Activity ही है।

Buying And Selling –

Business Organisation किसी बिज़नेस की जो goods and services होती हैं उनकी sell और purchase में involve होता है इस तरह किसी product को बनाने के लिए raw material को यानी कच्चे माल को खरीदना और customer को finish product sell करना है। इस तरह एक business हर अलग – अलग society के लिए तरह तरह की goods and services available कराते हैं।

Continuous Process –

Business Organisation एक continuous process (सतत प्रक्रिया) है क्योंकि business एक single time activity नहीं है जिसे सिर्फ एक बार किया जाता है यह एक continuous process होती है जिसमें goods or services का production लगातार किया जाता है। एक single transaction को हम business नहीं कह सकते हैं। Business regularly conduct किया जाता है ताकि वह grow कर सके और उससे लाभ (profit) कमाया जा सके।

Profit Motive –

व्यापारिक संगठन (Business Organisation) की अगली विशेषता है profit motive जो भी business किया जाता है उसका मुख्य उद्देश्य लाभ (profit) कमाना होता है। यह लाभ (profit)  एक तरह से बिज़नेस के लिए indicator का काम करता है जो बिज़नेस के success और failure को बताता है। हमारा business grow कर रहा है या फिर loss में जा रहा है इस तरह एक customer की जरूरतें क्या हैं उनकी जरूरतों के हिसाब से उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए goods and services उन्हें देकर profit कमाना हर एक business का motive होता है।

Customer Satisfaction –

जो भी business activities की जाती है उसमें उनका मुख्य उद्देश्य ग्राहक संतुष्टि (customer satisfaction) भी होता है। आज कल हर एक business का modern concept यही है कि वह इस बात पर believe करते हैं या फिर इस बात पर ज्यादा ज़ोर देते हैं की ग्राहकों (customers) को अच्छी क्वालिटी के product एक reasonable price पर उपलब्ध करा सकें। इससे सिर्फ उस बिज़नेस की ही sale नहीं बढ़ेगी बल्कि उनके जो ग्राहक हैं वह भी उनके उस product से satisfied होंगे और वे उस product को बार बार खरीदेंगे क्योंकि वो उस product की real value receive करेंगे।

Government Control –

Business Organisation सरकारी नियंत्रण के अधीन है इस पर सरकार का control भी होता है। इन businesses को सरकार के द्वारा बनाए गए कुछ नियमों का पालन करना होता है। सरकार भी समय समय पर इन नियमों में संशोधन करती है और उन्हें check भी करती है कि अलग अलग businesses के द्वारा इन्हें follow किया जा रहा है या नहीं ?

 

दोस्तों आज के इस article में इतना ही, उम्मीद करता हूँ आपको Business Organisation की Meaning, Definition And Characteristics के बारे में समझ में आ गया होगा। इसे Facebook या Whatsapp के through अपने दोस्तों को भी Share करें। अगर आपको कोई doubt है या कोई suggestion है तो आप मुझे नीचे comment करके भी बता सकते हैं।

अगर आप हमारी Website Accounting Seekho की Latest Update पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें। हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

अगर आप Business Communication के बारे में जानना चाहते हैं तो ये Article Read करें

What is Business Communication in Hindi? – व्यावसायिक संचार क्या है ?

Leave a Reply