What is Consumer Products in Hindi – Types of Consumer Products

Hello दोस्तों ! Accounting Seekho में आपका स्वागत है। आज का हमारा article “Principles Of Marketing” के बारे में है और इस article में हम जानेंगे Consumer Products के बारे में, इसमें हम इसकी Meaning, और “Types Of Consumer Products” के बारे में भी समझेंगे। इसके अलावा और भी बहोत से article हमारी website पर available हैं, आप उन article को भी पढ़ सकते हैं।

Meaning Of Consumer Product –

जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि ऐसे product जो final consumer के लिए होते हैं, और ये consumer जब चाहें इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

जिस तरह से वह product market में उपलब्ध होते हैं वैसे ही consumer उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहे वह खाने पीने की चीजें हो या कोई इस्तेमाल करने की, इसमें कोई changes नहीं करते हैं, तो ऐसे product “Consumer Products” में आते हैं।

accountingseekho.com
accountingseekho.com

Types Of Consumer Products –

Consumer Products को 4 types में बांटा गया है, जो निम्नलिखित हैं –

1 – Convenience Product –  वह प्रोडक्ट जो consumer immediately अर्थात तुरंत purchase करते हैं बिना ज्यादा comparison के और बिना ज्यादा effort लगाएं, इन products की demand regular basis पर होती है,

इसमें competition ज्यादा होते हैं तो इन products को खरीदते वक्त एक consumer को ज्यादा सोचना नहीं पड़ता है, न ही इसे खरीदने के लिए उसे बहुत दूर जाना पड़ता है यह प्रोडक्ट हमारे आसपास की दुकानों जैसे किराने की दुकान और स्टेशनरी की दुकान पर मिल जाते हैं।

daily product for consumption by accountingseekho.com
daily product for consumption by accountingseekho.com

जैसे – toothpaste, bread, milk, etc. ये ऐसी चीजें होती हैं जो बार-बार खरीदी जाती हैं। स्टेशनरी में जैसे – Pen, Pencil, Copy, etc. यह सब आप ज्यादा नहीं खरीदते हैं जब आप की डिमांड होती है तब आप उसे जाकर ख़रीद लेते हैं।

2 – Shopping Product –

जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि जिसकी आप shopping करने जाते हैं, Market में उस product को खरीदने के लिए, तो यही shopping products कहलाते हैं। आसपास इनकी दुकानें कम होती हैं market में आपको जाना ही पड़ता है।

इसलिए इन्हें खरीदने के लिए आपको थोड़ा और effort लगाना होगा, इसे आप बार-बार नहीं खरीदते हैं, इसके लिए आप planning करते हैं पहले से पैसे collect करते हैं क्योंकि आपको इसमें ज्यादा पैसे लगते हैं और यह प्रोडक्ट लंबे समय तक चलते हैं।

Shopping Product by accountingseekho.com
Shopping Product by accountingseekho.com

इन प्रोडक्ट को खरीदने से पहले आप थोड़ा analysis करते हैं कि मुझे यह ख़रीदना चाहिए या नहीं? या फिर यह मेरे लिए जरूरी है या नहीं? क्या इसे बाद में ले सकते हैं? या अभी लेना जरूरी है? इन सारी चीजों के बाद आप थोड़ा सोचते हैं।

इसमें जैसे – Furniture, Shoes, T.V., Clothes, Jewellery और भी महंगे महंगे appliances या equipment आते हैं।

3 – Speciality Products –

इन प्रोडक्ट में special features होते हैं जिसके लिए consumer भी उसे purchase करने के लिए special effort लगाते हैं। इसमें जो consumer होते हैं वो एक particular Brand के लिए loyal होते हैं।

इसमें वह किसी Brand के ही product खरीदते हैं, क्योंकि वह उस Brand के बारे में जानते हैं। इस तरह यह ऐसे product  या items होते हैं जिनमें special features होते हैं, जो बाकी उसके और products में नहीं होते हैं।

यह काफी महंगे भी होते हैं इनको खरीदने के लिए buyer जो हैं वह काफी effort भी लगाते हैं, और ज्यादा price भी pay करते हैं। इसके जो buyer होते हैं वह limited होते हैं, थोड़ा कम होते हैं।

luxary shopping by accountingseekho.com
luxary shopping by accountingseekho.com

जिनके पास बहुत ज्यादा पैसा होता है वही इन products की तरफ जाते हैं। जैसे- किसी बड़े शोरूम में से कोई product को खरीदना – Rolex watches, BMW car, Mercedes Car, etc.

4 – Durable And Non – Durable Products –

ऐसे प्रोडक्ट जो लंबे समय तक चलते हैं जिनकी durability ज्यादा होती है, कई सालों तक हम इसे इस्तेमाल कर सकते हैं अर्थात एक से ज्यादा बार हम इन्हें use कर सकते हैं, तो यह Durable Product कहलाते हैं।

इसमें जैसे – Fridge, T.V., Washing Machine, Camera etc. यह सारे products आते हैं क्योंकि इनकी life जो होती है वह 1 साल से ज्यादा होती है।

अगर हम बात करें Non – Durable Products की तो इन प्रोडक्ट्स को हम single time ही इस्तेमाल कर सकते हैं अर्थात इन्हें एक बार ही हम use कर सकते हैं ऐसे प्रोडक्ट जो बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं जैसे खाने पीने की चीज़ें ।

इसमें fruits, vegetables, milk, chocolate etc. आते हैं। इन्हें एक बार आप खा लिए फिर आपको इन्हें दोबारा खरीदना पड़ता है तो यह बहुत कम टाइम के लिए ही सही भी रहते हैं अगर उस time period में आप इन्हें इस्तेमाल कर लिए तो ठीक है वरना यह खराब हो जाते हैं इनकी एक limited life होती है।

इन products के advertisement आप हर जगह पर देखते हैं क्योंकि इन products को जल्दी-जल्दी sell करना होता है।

 

दोस्तों आज के इस article में इतना ही, उम्मीद करता हूँ आपको What Is Consumer Products In Hindi और इसके Types के बारे में समझ में आ गया होगा। अगर आपको कोई doubt है या कोई suggestion है तो आप मुझे नीचे comment करके भी बता सकते हैं।

अगर आप हमारी Website Accounting Seekho की Latest Update पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें। हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

Leave a Reply