What is Direct and Indirect Expenses in Hindi? प्रत्यक्ष व्यय और अप्रत्यक्ष व्यय क्या हैं –

Hello दोस्तों ! Accounting Seekho में आपका स्वागत है। इससे पहले के article में हम जान चुके हैं कि Expenses क्या हैं? ( What Is Expenses In Hindi ) आज के इस article में हम Direct Expenses And Indirect Expenses अर्थात प्रत्यक्ष व्यय और अप्रत्यक्ष व्यय के बारे में समझेंगे कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष व्यय क्या हैं? ( What Is Direct And Indirect Expenses In Hindi ) जैसा कि हम जानते हैं कोई भी business हो सबका एक ही उद्देश्य होता है कि ज़्यादा-से-ज़्यादा profit कमा सकें। इसके लिए वह अपने business में होने वाले खर्चों पर नज़र रखते हैं कि कितने Expenses कहाँ हो रहे हैं, Direct Expenses में कितने खर्चे हो रहे हैं, Indirect Expenses में क्या-क्या खर्चे हो रहे हैं। इन सबका पता लगाना भी ज़रूरी होता है। हम कैसे किसी Expenses को पहचानेंगे कि कौन से Direct Expenses हैं और कौन-कौन से Indirect Expenses हैं, तो नीचे हम इन दोनों के बारे में अच्छे से समझ सकते हैं –

What Is Direct Expenses In Hindi (प्रत्यक्ष व्यय क्या हैं)

Direct Expenses में वो Expenses आते हैं जब कोई Company या Factory कोई चीज़ बनाती है और उसमें use होने वाले raw material को purchase करती है तो उसे purchase करते समय भी बहोत सारे खर्चे हो जाते हैं जैसे raw material को मँगाने में transportation के खर्चे, कारखाने या factory तक रखवाने के खर्चे फिर उसे बाद product को बनाने में भी बहोत सी चीजें involve होती हैं तब जाकर एक product ready होता है। अब ये सारे खर्चे जो raw material के मँगाने से लेकर उस product को बनाने तक के होते हैं, यही Direct Expenses (प्रत्यक्ष व्यय) कहलाते हैं। इस तरह जब कोई Company raw material purchase करती है तो इसके लिए अलग-अलग expenses या charges pay करने पड़ते हैं। जैसे – Freight Expenses, Carriage Expenses, Wages ये सब Direct Expenses होते हैं।

what is direct and indirect expenses by Accounting Seekho 2

What Is Indirect Expenses In Hindi (अप्रत्यक्ष व्यय क्या हैं)

Indirect Expenses वो होते हैं जो किसी product के ready होने के बाद किये जाते हैं अर्थात production के बाद के जितने भी expenses होते हैं वह सारे Indirect Expenses में आते हैं। Indirect Expenses को किसी product की cost में नहीं जोड़ा जाता है। ये expenses product की selling में भी शामिल होते हैं यानी जब product का विज्ञापन और उसका प्रचार किया जाता है, उसके लिए agent की salary और उसका जो commission देते हैं तो ये सारे खर्चे भी Indirect nature के ही होते हैं। इसके अलावा Office Expenses, Telephone bill, Electricity Expenses, Travelling Expenses आदि ये सारे expenses भी business या company से related होते हैं और ये Indirect Expenses में आते हैं।

दोस्तों आज के इस article में इतना ही उम्मीद करता हूँ आप समझ गए होंगे कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष व्यय किसे कहते हैं? और इन दोनों में क्या फर्क होता है? What Is Direct And Indirect Expenses In Hindi, Difference Between Direct And Indirect Expenses

इसके अलावा अगर आप Expenses के बारे में जानना चाहते हैं कि व्यय किसे कहते हैं? What Is Expenses In Hindi या फिर Expenditure के बारे में कि Capital Expenditure और Revenue Expenditure क्या होते हैं तो इसके Link पर Click करके आप इसके बारे में भी अच्छे से समझ सकते हैं।

तो इस article की जानकारी अपने दोस्तों को भी ज़रूर दें, साथ ही Social Media पर भी ज़रूर Share करें।

अगर आप हमारी Website Accounting Seekho की Latest Update पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें। हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

What is Ledger in Hindi? – खाताबही क्या है?

What is Book Keeping in Hindi?

Leave a Reply