Hello दोस्तों ! Accounting Seekho में आपका स्वागत है। आज के इस article में हम जानेंगे Advantages Of Accounting in Hindi (लेखांकन के लाभ) के बारे में यानी Accounting के कौन-कौन से फायदे होते हैं, तो आज के article को पूरा ज़रूर पढें जिससे कि accounting के advantages के बारे में आपको समझने में आसानी हो।
Advantages Of Accounting in Hindi –
1 – Provide complete and systematic records –
किसी भी business या company में Accounting करने का पहला फायदा या advantage तो यह होता है कि ये हमें complete and systematic records provide करते हैं।
किसी भी व्यवसाय में लेन-देन(transactions) इतने ज़्यादा होते हैं कि सारे लेन-देनों को याद रखना possible ही नही है, इस प्रकार सभी होने वाले लेन-देनों को एक systematic way में date wise record रखा जाता है ताकि business में होने वाले profit या loss का पता चल सके और इसकी एक summarize form भी तैयार की जाती है ताकि business की true picture को show किया जा सके।
2- Replace memory –
Accounting का दूसरा advantage यह है कि जब इन सारे transactions को systematic way में time to time और date wise record कर लिया जाता है तो इसे याद रखने की ज़रूरत ही नही पड़ती है।
इस तरह एक दिन में बहोत सारे transaction होते हैं जैसे – समान purchase करना फिर उसे अलग-अलग customers को sell करना, किसी को पहले ही उधार में sell किये हैं उससे पैसे मिलना, या फिर किसी supplier से goods purchase किये हैं उसके पैसे देना, कोई advertisement किये हैं उसका ख़र्चा, किसी को salary pay करना etc. ऐसे बहोत सारे transaction हो जाते हैं, इस तरह हमें इन्हें याद रखने की ज़रूरत ही नही पड़ती है।
3- Information regarding profit and loss –
Business में जब Accounting की जाती है तो सारे transaction को record किया जाता है, Trading And Profit And loss Account prepare किया जाता है जिसमें business की Purchase, Sale और daily के होने वाले खर्चे या Expenses को show किया जाता है और एक Accounting Period जोकि एक साल का होता है इसके खत्म होने के बाद business में कितना profit(लाभ) हुआ या कितना loss(हानि) हुई इसकी जानकारी मिलती है।
यह सारी information business के owner और इसके अलावा जो भी interested parties होती हैं उनके लिए बहोत useful होती है।
4- Information regarding financial position –
Profit And Loss Account बनाने से तो business में कितना फायदा हुआ? कितना नुकसान हुआ? इसकी जानकारी मिलती है।
अब इसके बाद एक Balance Sheet बनाई जाती है, इसमें एक side business की सारी Assets(सम्पत्तियां) और उसकी value को show करते हैं और दूसरी side उसकी उसकी Capital(पूँजी) और सारी Liabilities(दायित्व) को show किया जाता है। इस तरह यह Balance Sheet business की Financial Position को show करती है।
5 – Helpful in management –
किसी भी business का जो management होता है जिसमें authorities या users होते हैं जो business की सारी activities को manage करते हैं और important decisions भी लेते हैं तो इन्हें business को smoothly चलाने के लिए बहोत सारी information की ज़रूरत पड़ती है।
इस प्रकार यह सारी information Accounting के द्वारा ही अलग-अलग reports के through management को provide की जाती है,जिनकी help से वे planning करते हैं और decisions भी लेते हैं।
6 – Comparative study –
Accounting का एक advantage यह भी होता है कि सभी तरह के records को systematic, date wise और proper head में रखने से business का owner एक साल की आने वाली cost, expenses, profit और sale को पिछले year की report से तुलना कर सकते हैं।
इस तरह पिछले कई सालों की report को current year की report से easily compare कर सकते हैं, यह सब proper accounting से ही possible है। अब जो भी information मिलती है इनके base पर important decisions भी लिए जा सकते हैं।
दोस्तों आज के इस article में इतना ही,उम्मीद करता हूँ आपको Advantages Of Accounting in Hindi (लेखांकन के लाभ) के बारे में समझ में आ गया होगा। इसे Facebook या Whatsapp के through अपने दोस्तों को भी Share करें। अगर आप Introduction Of Accounting in Hindi या फिर Functions of Accounting in Hindi के बारे में भी जानना चाहते हैं तो Click करके आप इसके बारे में भी अच्छे से समझ सकते हैं।
अगर आप हमारी Website Accounting Seekho की Latest Update पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को Like करें ताकि New Article की Notification आपको मिलती रहें। हमारे इस article को अपना कीमती समय देकर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।